LG ने खोला मुंबई में शानदार बिजनेस इनोवेशन सेंटर, कंपनी के लेटेस्ट उत्पादों को देखने के साथ अनुभव भी कर सकेंगे

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG Electronics ने मुंबई में अपना नया बिजनेस इनोवेशन सेंटर (Business Innovation Center BIC) खोला है। यह ग्राहकों और भागीदारों (पार्टनर्स) को एक व्यापक अनुभव प्रदान करने के साथ उनकी सभी व्यावसायिक जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान के तौर पर काम करेगा।

कैसा है LG BIC (बिजनेस इनोवेशन सेंटर)

एलजी बीआईसी (LG BIC) में कंपनी के लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले उपकरण उपलब्ध रहेंगे, जो विभिन्न कार्यक्षेत्रों में एलजी के नवीनतम नवाचारों (इनोवेशन) को प्रदर्शित करेंगे।

इस सेंटर  में एलजी के टॉप-ऑफ-द-लाइन उत्पादों और समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा, जैसे सूचना प्रदर्शन समाधान (Information display Solutions) में एक्टिव एलईडी, साइनेज, कमर्शल टीवी और संबंधित उत्पाद)। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी समाधान (Information Technology Solutions ) में आने वाले मॉनिटर, पीसी/लैपटॉप, चिकित्सा उपकरण और प्रोजेक्टर। सिस्टम एयर कंडीशनिंग सॉल्यूशंस (SAC) और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में होम एंटरटेनमेंट / होम अप्लायंसेज / रेजिडेंशियल एयर कंडीशनर जैसे उत्पाद उपलब्ध रहेंगे ।

इस नए सेंटर से बी2बी विजिटर्स को उनके विभिन्न व्यावसायिक वर्टिकल के लिए सभी उत्पाद श्रेणियों से एलजी के लटेस्ट उपकरणों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस सॉल्यूशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड हेमेंदु सिन्हा ने नए बीआईसी के शुरू होने के अवसर पर कहा, “बीआईसी हमें अपनी सबसे आधुनिक उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह केंद्र एलजी के बी2बी भागीदारों की टीमों के लिए प्रशिक्षण और विकास के केंद्र के रूप में भी काम करेगा। इसके अलावा, यहाँ एलजी के सभी इनोवेशन के प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट का भी प्रदर्शन होगा। यह एलजी के ग्राहकों और भागीदारों के लिए उत्पादों का अनुभव करने, सीखने और प्रयोग करने के लिए एक आदर्श व्यावसायिक स्थान है।”

 

 

Related Articles

Back to top button