Samsung Galaxy M55 5G, Galaxy M15: सैमसंग ने दिया सभी को बड़ा झटका, लॉन्च किए 2 नए 5जी स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत
कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में अपने 2 नए 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphones) लॉन्च कर दिए हैं। इनके नाम गैलेक्सी एम15 5जी (Galaxy M15 5G) और एम55 5जी (Galaxy M55 5G) है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन से अपने मिड सेगमेंट 5जी फोन का पोर्टफोलियो बढ़ा दिया है। लॉन्च हुए दोनों नए फोन से कंपनी मोटोरोला, विवो, ओप्पो और शाओमी जैसी कंपनी को टक्कर देगी।
Galaxy M15 MG और Galaxy M55 5G के फीचर्स
1 डिजाइन– गैलेक्सी एम15 5जी (Galaxy M15 5G) और गैलेक्सी एम55 5जी (Galaxy M55 5G) दोनों फोन को कंपनी ने गैलक्सी प्रीमियम सिग्नेचर लुक दिया है। गैलेक्सी एम15 (Galaxy M15 5G) को कंपनी ने Celestine Blue, Stone Grey aur Blue Topaz जैसे 3 रंगों में लॉन्च किया है। तो वहीं गैलेक्सी एम55 (Galaxy M55 5G) Light Green और कितना Denim Black जैसे 2 कलर्स में आया है।
2 प्रोसेसर – गैलेक्सी एम15 5जी ( (Galaxy M15 5G) MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के साथ और गैलेक्सी एम55 5जी (Galaxy M55 5G) Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर के साथ आया है।
3 बैटरी – सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी (Galaxy M15 5G) में मिलती है 6000 mah की बैटरी और गैलक्सी एम55 5जी (Galaxy M55 5G) में 5000 mah की बैटरी लगाई गई है। कंपनी ने एम55 5जी (Galaxy M55 5G) में 45 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है।
4 डिस्प्ले – गैलेक्सी एम15 5जी (Galaxy M15 5G) में 6.5 इंच की स्क्रीन पर सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। तो वहीं गैलेक्सी एम55 5जी (Galaxy M55 5G) की 6.7 इंच की स्क्रीन पर फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी एम55 (Galaxy M55 5G) में 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
5 कैमरा– गैलेक्सी एम55 5जी (Galaxy M55 5G) में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP का OIS अल्ट्रा वाइड कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा है। फोन में 50 MP का फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है। इसके अलावा फोन में नाइटोग्राफी (Nightography) फीचर भी दिया है जिससे रात को या कम रोशनी में भी अच्छी फोटो खींची जा सकती है। इसके अलावा कैमरे से जुड़े कुछ AI फीचर्स भी दिए गए हैं।
गैलेक्सी एम15 5जी (Galaxy M15 5G) की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 5 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा है। इस फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा लगाया गया है।
6 रैम और स्टोरेज– सैमसंग (Samsung) ने गैलेक्सी एम55 5जी (Galaxy M55 5G) को तीन अलग अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के नाम शामिल हैं।
गैलेक्सी एम15 5जी (Galaxy M15 5G) के 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल आए हैं।
कीमत, उपलब्धता और ऑफर
सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी (Samsung Galaxy M55 5G) के 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 26,999 रूपये, 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,999 रूपये और 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रूपये है। यह फोन सैमसंग की भारतीय आधिकारिक साइट के साथ एमेजॉन और रिटेल स्टोर पर भी उपलब्ध हो चुका है। फोन पर बैंक ऑफर के जरिए 2000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
गैलेक्सी एम15 5जी (Samsung Galaxy M15 5G) के 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रूपये और 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,499 रूपये है। यह सैमसंग की भारतीय आधिकारिक साइट के साथ एमेजॉन पर भी उपलब्ध हो चुका है। इस फोन पर बैंक ऑफर के जरिए 1000 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Moto G34 5G Review: मोटोरोला का सस्ता 5जी फोन क्या एक अच्छा स्मार्टफोन भी है? जानिए इस रिव्यू में