HP Dragonfly G4 Laptop: एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप में मिलता है दो कैमरों को एक साथ चलाने का सपोर्ट, वजन में है 1 किलो से भी हल्का, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

कृतार्थ सरदाना। एचपी (HP) ने हाल ही में भारत में ड्रैगनफ्लाई जी4 (HP Dragonfly G4) लैपटॉप्‍स लॉन्च किए हैं। यह सामान्य से अलग बिजनेस लैपटॉप (Business Laptop) है, जिनका निर्माण आज के हाइब्रिड दौर को देखते हुए किया गया है। खास बात यह है कि इन लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम रखा गया है। कंपनी के अनुसार यह नई प्रीमियम लैपटॉप सीरीज यूजर्स को  प्रीमियम अनुभव प्रदान करेगा। इन लैपटॉप में 13th Gen Intel Core प्रोसेसर लगाया गया है।

एचपी इंडिया (HP India) में सीनियर डायरेक्‍टर पर्सनल सिस्टम्स (Senior Director Personal Systems), विक्रम बेदी (Vickram Bedi) ने कहा, ‘‘भारत में हाइब्रिड कार्यशैली अब वास्तविकता बन गई है। इसी कारण एचपी हाइब्रिड वर्क सॉल्‍यूशंस की रेंज के माध्यम से कहीं से भी, कभी भी बिना किसी बाधा के काम करने के लिए भारत के बाज़ार में विकास और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप (HP Dragonfly G4 Laptop) के जरिए हम बिज़नेस लीडर्स को सशक्त हाइब्रिड वातावरण बनाने में सहयोग देना चाहते हैं।’’

HP Dragonfly G4 Laptop के फीचर्स

डिजाइन

एचपी (HP) के इस लैपटॉप का वजन 1 किलोग्राम से भी कम है, जिस कारण यह एक हल्का और पोर्टेबल लैपटॉप है। यह नैचुरल सिल्वर या स्लेट ब्लू जैसे 2 रंगों के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेगा। यह लैपटॉप टच स्क्रीन फीचर के साथ आता है। इसमें एचपी श्योर व्यू की (HP Sure View key) भी दी गई है। इसके साथ ही एडजस्‍टेबल बैकलाइट ब्राइटनेस और एक बड़े टचपैड के साथ सहज और  कस्टमाइज करने योग्‍य कीबोर्ड विकल्प भी मौजूद है। लैपटॉप के निर्माण में रीसाइक्‍ल्‍ड मैग्नीशियम का प्रयोग किया गया है।

प्रोसेसर, ओएस और स्मार्ट फीचर्स

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटाप (HP Dragonfly G4 Laptop) में 13th Gen Intel i7  Core प्रोसेसर लगा हुआ है जो बिजनेस यूजर्स को जबरदस्त परफॉर्मेंस और निर्बाध मल्टी टास्किंग की सुविधा देगा। इसके साथ ही कंपनी ने vPro 2  का भी विकल्प दिया है। यह लैपटॉप Windows 11 Pro के फीचर के साथ आता है। एचपी स्मार्ट सेंस और सिस्टम कंट्रोल के साथ पीसी के परफॉर्मेंस को कस्‍टमाइज करने की सुविधा भी मिलती है।

इंटेलिजेंट हाइबरनेट और ओएलईडी पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स लैपटॉप की बैटरी लाइफ को बढ़ाने का काम करते हैं। तो वहीं एचपी ऑटो लॉक और अवेक (HP Auto Lock and Awake) जैसा फीचर लैपटॉप की सिक्‍योरिटी को बढ़ाता है।

इस लैपटॉप में एचपी वुल्फ सिक्योरिटी (HP Wolf Security) के फीचर्स भी दिये गए हैं। जिनमें सेल्फ-हीलिंग BIOS के लिए एचपी श्योर स्टार्ट और बिना आईटी हस्तक्षेप या बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के OS रिकवरी के लिए HP Sure Recover Gen4 फीचर शामिल हैं।

कैमरा-वीडियो फीचर्स

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 (HP Dragonfly G4 Laptop) दुनिया का पहला बिजनेस नोटबुक है, जो एक साथ दो कैमरों को चलाने का सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप में 5 MP के कैमरे से 88° फील्‍ड-ऑफ-व्यू (field-of-view) के साथ वाइडर शॉट्स कैप्चर करने की सुविधा मिलती है। नैचुरल टोन टेक्नोलॉजी के साथ किसी भी तरह की लाइटिंग में सबसे अच्‍छा लुक मिलता है।

एडजस्‍टेबल बैकग्राउंड ब्‍लर (Adjustable Background Blur) के साथ इमेजेज को कस्‍टमाइज करने का विकल्प मिलता है। मल्‍टी-कैमरा एक्‍सपीरियंस डुअल वीडियो स्‍ट्रीम्‍स को सपोर्ट करता है और कैमरा स्विच करने की सुविधा प्रदान करता है। लैपटॉप में मौजूद ऑटो कैमरा सिलेक्ट फीचर समझदारी से यूज़र के फेस को ट्रैक करता है और शानदार वीडियो अनुभव प्रदान करने के लिए उपयुक्त कैमरे का चयन करता है।

एचपी कीस्टोन करेक्शन (HP Keystone Correction) के साथ व्हाइटबोर्ड या फिजिकल डॉक्‍यूमेंट्स आसानी से शेयर करने की सुविधा देते हैं। एचपी बी राइट बैक (HP Be Right Back) का उपयोग करके यूजर्स को बिना मीटिंग्‍स को बाधित किए ब्रेक लेने और अपने वीडियो फीड को स्टिल पिक्‍चर पर स्विच करने की सुविधा मिलती है।

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप (HP Dragonfly G4 Laptop) में बैंग एंड ओलुफसेन (Bang & Olufsen) का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलता है। 3-मीटर के दायरे में एचपी एआई-आधारित नॉइस रिडक्‍शन और डायनमिक वॉयस लेवलिंग के साथ आवाज की स्पष्टता को अनुकूलित (Optimize) करने की सुविधा मिलती है।

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप की कीमत और उपलब्‍धता

एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप (HP Dragonfly G4 Laptop) की कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू होती है। यह देश के चुनिंदा एचपी वर्ल्‍ड स्‍टोर्स के साथ एचपी ऑनलाइन स्‍टोर्स पर भी उपलब्‍ध हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button