दिल्ली का PVR Priya बना देश का सबसे आधुनिक सिनेमा हॉल, IMAX With Laser तकनीक से मिलेगा फिल्म देखने का बेहतरीन अनुभव

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

दर्शकों को सिनेमा देखने में अब और भी आनंद आएगा। देश में सिनेमा थिएटर में क्रान्ति लाने वाले पीवीआर समूह (PVR Cinemas) ने थिएटर में ‘आईमैक्स विद लेज़र टेक्नोलॉजी’ (IMAX With Laser Technology) को अपग्रेड करके सिनेमा की दुनिया को और भी बड़ा और भी भव्य कर दिया है।

पीवीआर (PVR) ने यह बदलाव अभी दिल्ली (Delhi) के वसंत विहार के अपने सबसे पुराने थिएटर प्रिया (PVR Priya) में किए हैं। जिससे यह देश का एकमात्र स्टैंडअलोन आइमेक्स थिएटर (IMAX Theater) हो गया है। आगे यह नयी तकनीक देश के और सिनेमा थिएटर्स से भी जुड़ेगी।

पीवीआर के प्रबंध निदेशक अजय बिजली (Ajay Bijli) ने लगभग 25 बरस पहले प्रिया थिएटर को देश का पहला पीवीआर (PVR) बनाकर,देश में आधुनिक सिनेमा की नींव रखी थी। तब से अब तक पीवीआर (PVR) देश भर में किस तरह लोकप्रिय हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है। इधर पिछले दिनों पीवीआर (PVR) और आईनोक्स (INOX) के मिलन के बाद इस समूह के,भारत-श्रीलंका के 115 शहरों में 361 थिएटर्स के साथ 1708 स्क्रीन्स हो गयी हैं।

अजय बिजली (Ajay Bijli) और उनके पुत्र आमेर बिजली (Aamer Bijli) अपनी इस नयी उपलब्धि पर काफी खुश दिखे। उनके साथ प्रसिद्द अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी थे,जिनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ (Dream Girl 2), 25 अगस्त को इस थिएटर पर भी रिलीज होगी।

पीवीआर प्रिया (PVR Priya) में 4के (4K) लेज़र प्रोजेक्शन, ऑप्टिकल इंजन और जो मल्टी चैनल साउंड सिस्टम लगाया है, उससे शानदार अनुभव तो मिलेगा ही। साथ ही थिएटर में दर्शकों को चाहे कोई भी सीट मिले लेकिन सभी जगह एक जैसा नज़रिया,एक जैसा आनंद मिलेगा।

इसके अलावा इस थिएटर में आईमैक्स प्रेसिजन साउंड (IMAX Precision Sound) भी मिलेगी जिसकी ज्यादा डायनैमिक रेंज सिनेमा देखने में एक नया अनुभव प्रदान करेगी।

पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली (Ajay Bijli) ने कहा मैंने पीवीआर (PVR) की शुरुआत इसी सिनेमा हॉल से की थी। इसी कारण हमने अपने सबसे पुराने सिनेमा हॉल को सबसे आधुनिक सिनेमा हॉल बना दिया है। आज भारत में गैर हिंदी फिल्मों के साथ हॉलिवुड फिल्मों ने भी भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button