मोटोरोला ने दी सैमसंग को बड़ी टक्कर, फ्लिप 5 के लॉन्च से पहले Motorola Razr 40 और Razr 40 Ultra उतरे बाज़ार में, डिस्काउंट भी मिल रहा है तगड़ा

कृतार्थ सरदाना। Motorola ने पिछले दिनों भारत में अपनी फ्लैगशिप रेज़र सीरीज (Razr Series) से 2 नए फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra लॉन्च किए थे। अब 15 जुलाई से दोनों फोन की पहली सेल भी शुरू हो गई है। लेनावो (Lenovo) की कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपनी नयी रेज़र सीरीज (Razr Series) को सैमसंग (Samsung) की Galaxy Z Flip 5 Series से पहले बाज़ार में उतारकर, सैमसंग को एक बड़ी चुनौती दे डाली है। इतना ही नहीं मोटोरोला (Motorola) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) को भी अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित कर दिया है।

कीमत, उपलब्धता और ऑफर

मोटोरोला रेज़र 40 (Motorola Razr 40) की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है। तो वहीं मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola Razr 40 Ultra) की कीमत 89,999 रुपये है।

यह दोनों फोन अपनी पहली सेल के लिए एमेज़ोन (Amazon) पर उपलब्ध हो चुके हैं। आज 15 जुलाई से शुरू हुई Amazon Prime Day Sale 2023 के दौरान इन दोनों फोन पर भी विशेष ऑफर्स उपलब्ध रहेंगे।

ग्राहक मोटोरोला रेज़र 40 अल्ट्रा (Motorola Razr 40 Ultra) को यदि ICICI Bank या SBI कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह ग्राहक यदि मोटोरोला रेज़र 40 (Motorola Razr 40) को इन्हीं कार्ड के जरिये खरीदेंगे तो उन्हें 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी कुछ अन्य ऑफर भी दे रही है।

Motorola Razr 40 Ultra के फीचर्स

1 डिस्प्ले-  इस फोन में 6.9 इंच की प्राइमरी स्क्रीन पर Full HD+ pOLED डिस्प्ले  मिलता है। इसमें रेजलूशन  2640 × 1080 पिक्सल पर 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है।

तो वहीं फ्लिप फोन होने के नाते फोन में 3.6  इंच का कवर pOLED डिस्प्ले मिलता है। इस स्क्रीन पर रेजलूशन 1066 × 1056 पिक्सल पर 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। फोन के प्राइमरी डिस्प्ले में 1400 nits और कवर डिस्प्ले में 1000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

2 कैमरा- कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 12 MP का मेन बैक कैमरा OIS सपोर्ट के साथ लगाया गया है। फोन में 13 MP का दूसरा अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इस फोन में 32 MP का कैमरा दिया गया है।

3 प्रोसेसर-  मोटोरोला ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर लगाया है।

4 रैम और मेमोरी- इस फोन में 8 GB LPDDR5  रैम लगाई गयी है। स्टोरेज पर नज़र डालें तो फोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

5 प्रोसेसर- यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश हुआ है।

6 बैटरी- इस फोन में 3,800 mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी ने इसके लिए 30W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है। इसके अलावा फोन में 5W की वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है।

7 रंग – फोन Infinite Black और Viva Magenta जैसे 2 रंगों में पेश हुआ है।

Motorola Razr 40 के फीचर्स

1 डिस्प्ले– मोटोरोला रेज़र में 6.9 इंच का फुल HD और pOLED  डिस्प्ले मिलता है। इसमें 2640 x 1080 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

सेकेंडरी डिस्प्ले की बात करें तो स्मार्टफोन में 1.5 इंच की स्क्रीन पर OLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 194 X 368 पिक्सल पर रेजलूशन 60 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। फोन के मीन डिस्प्ले में 1400 निट्स और एक्सटर्नल डिस्प्ले में 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

2 प्रोसेसर- इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 5G प्रोसेसर दिया गया है।

3 कैमरा- इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 MP का मेन बैक कैमरा, 13 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड और मैक्रो कैमरा लगाया गया है। दूसरी ओर फोन में  पंच-होल डिजाइन में 32 MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है।

4 रैम और मेमोरी – इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

5 बैटरी – इस फोन में 4,200 mAh की बैटरी, 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है। इस फोन में भी वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मौजूद है।

6 ओएस – यह फोन Android 13 पर आधारित ओएस पर काम करेगा।

7 रंग- यह फोन Sage Green; Vanilla Cream और Summer Lilac जैसे रंगों के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेगा।

इसके अलावा दोनों ही फोन में डॉल्बी एटमोस (Dolby Atmos), 5G नेटवर्क, गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass) जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं।

Related Articles

Back to top button