PM Modi in UAE: फ्रांस के बाद पीएम मोदी अबू धाबी पहुँचे, क्राउन प्रिंस ने किया स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी फ्रांस की दो दिन की यात्रा के बाद आज शनिवार को अबू धाबी पहुंचे। संयुक्‍त अरब अमीरात की उनकी यह पांचवीं यात्रा है। अबू धाबी के युवराज खालिद बिन मोहम्‍मद अल नाहयान और संयुक्‍त अरब अमीरात के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों ने श्री मोदी का स्‍वागत किया। उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कॉप-28 और ग्रुप सीईओ ऑफ अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर सुलतान जावेद से मुलाकात शामिल हैं। इस बैठक का उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में संबंध मजबूत करना और सहयोग के नये अवसरों की तलाश करना है। बाद में प्रधानमंत्री अबू धाबी के राष्‍ट्रपति के आवास कस्र-अल-वतन में आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

इसके बाद प्रतिनिधि स्‍तर की वार्ता होगी जहां दोनों पक्ष व्‍यापार निवेश और सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान जैसे विभिन्‍न विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत और संयुक्‍त अरब अमीरात के बीच बढ़ती भागीदारी के बीच प्रमाण के रूप में कई समझौतों की घोषणा होने की भी उम्‍मीद है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री संयुक्‍त अरब अमीरात के राष्‍ट्रपति शेख-मोहम्‍मद-बिन-जायद-अल-नाहयान और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। विचार-विमर्श का उद्देश्य फिनटेक, व्‍यापार, निवेश, ऊर्जा, सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना है।

Related Articles

Back to top button