Lok Sabha Elections 2024: ‘राहुल गांधी कार्टून है इनसे कुछ नहीं होने वाला, हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे, हिमाचल में बोली कंगना रनौत

तुलसी राम। भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत ने बंजार विधानसभा के बजौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को देशद्रोही करार दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 6-7 सालों में भारत अर्थव्यवस्था में 11 स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कितनी अंतरराष्ट्रीय शक्तियां और अंतरराष्ट्रीय ताकते कांग्रेस के साथ मिली हुई है और कांग्रेस पहले से ही देशद्रोही थे। उन्होंने कहा कि चाहे सीएए के खिलाफ हो या चाहे किसान आंदोलन हो, ये सड़कों पर प्रोटेस्ट करते हैं।

हिंदुओं को नागरिकता देने के लिए सीएए कानून है

हिमाचल प्रदेश के मंडी की भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि कई देशों में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है उनको नागरिकता देने के लिए सीएए कानून है उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ देश में कई लोग दंगा फैलाने की बात करते हैं। अंतरराष्ट्रीय ताकते देश को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

राहुल गांधी कार्टून है इनसे कुछ नहीं होने वाला

बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि “राहुल गांधी चांद पर कभी आलू उगाना चाहते हैं, कभी मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं।” उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा “कभी लोकतंत्र के मंदिर में राहुल गांधी आंख मार के जाते हैं और बचकानी हरकतें करते हैं। कौन भूल सकता है वह बेवकूफी की चकले और राहुल गांधी कार्टून है इनसे कुछ नहीं होने वाला।”

कंगना रनौत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग पुरुष है और हमारा सौभाग्य है कि हम उनके प्रधानमंत्री काल को देख रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने मुगलों और अंग्रेजों की गुलामी देखी और कांग्रेस का कुशासन देखा। उन्होंने कहा कि सही महीने में आजादी हमें 2014 में मिली है। कंगना ने यह भी कहा जब 1947 में कांग्रेस ने धर्म के आधार पर इस्लामिक कंट्री पाकिस्तान को बनाया था तो हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि अब हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button