HP Gaming Laptops: एचपी ने गेमिंग के दीवानों के लिए खोला पिटारा, लॉन्च किए 3 नए लैपटॉप,और एक मॉनिटर

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। एचपी (HP) ने भारत में गेमर्स के लिए ओमेन (Omen) और विक्टस (Victus) सीरीज के रूप में नई लैपटॉप रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने एचपी ओमेन ट्रांसेंड 16 (HP OMEN Transcend 16), एचपी ओमेन 16 (HP OMEN 16) और एचपी विक्टस 16 (HP Victus 16) के नाम से 3 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इसके अलावा एचपी ने बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए नया हाइपरएक्स 27”क्यूएचडी गेमिंग मॉनिटर (HyperX 27” QHD Gaming Monitor) भी लॉन्च किया है।

एचपी (HP) ने नयी लैपटॉप सीरीज में एडवांस्ड ओमेन टेम्पेस्ट कूलिंग (Advanced OMEN Tempest Cooling) के नाम से एक खास फीचर दिया है, जो हैवी गेम्स खेलने और मल्टी-एप्लीकेशन वर्कलोड के दौरान भी लैपटॉप में कूलिंग सुनिश्चित करता है। इसके साथ ही गेमर्स के अनुभव को निखारने के लिए ओमेन गेमिंग हब में परफॉर्मेंस मोड और नेटवर्क बूस्टर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

आज के हाइब्रिड माहौल में गेमर्स ऐसे डिवाइस चाहते हैं जो खेलने से लेकर क्रिएशन और सोशलाइजिंग तक कई तरीकों से काम आएं। गेमर्स के प्लेइंग, क्रिएटिंग और वर्किंग को आसान बना सकें। इसके साथ ही गेमर्स को ऐसे डिवाइस पसंद हैं, जो उन्हें मोस्ट डिमांडिंग एएए गेम्स (AAA games) को खेलने में सक्षम बनाएं। इसके अलावा यूजर्स यह भी चाहते हैं कि उनके लैपटॉप का परफॉर्मेंस ऐसा हो जो मल्टीटास्किंग, 3डी मॉडल रेंडरिंग या अन्य पावरफुल क्रिएटिव टूल्स के प्रयोग को आसान बना सकें। एचपी (HP) ने यूजर्स की इन्हीं सब जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी नयी सीरीज पेश की है।

एचपी ने नए ओमेन (HP Omen Laptop) और विक्टस लैपटॉप (HP Victus Laptop) में ईको मोड का एक और अच्छा फीचर दिया है। कंपनी के अनुसार यह फीचर बैटरी लाइफ को 20 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसके साथ ही यह साइलेंट गेमिंग सेशन के लिए फैन नॉइस में 7 डीबी तक की कमी भी ला देता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस मोड, नेटवर्क बूस्टर, सिस्टम वाइटल्स जैसे कुछ फीचर्स से ओमेन गेमिंग हब गेमिंग डिवाइस (Gaming Device) के अनुभव को बेहतर बना देगा।

एचपी इंडिया (HP India) के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी (Vickram Bedi,) ने कहा, ‘भारत के युवा पीसी गेमिंग को तेजी से अपना रहे हैं और भारत को दुनिया के अग्रणी पीसी गेमिंग देशों में से एक के रूप में स्थापित कर रहे हैं। इसे देखते हुए एचपी (HP) अपने नए पोर्टफोलियो के साथ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के एक वर्ल्ड क्लास इकोसिस्टम का विस्तार कर रहा है, जिससे गेमर्स को बेहतरीन अनुभव मिल सकेगा।

HP OMEN Transcend 16 Laptop के फीचर्स

एचपी ओमेन ट्रांसेंड 16 लैपटॉप (HP OMEN Transcend 16 Laptop) में 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई9-13900 एचएक्स प्रोसेसर (13th Gen Intel Core i9-13900HX processor) लगाया है। गेमिंग के लिए इसमें एनवीडिया जीईफोर्स आरटीएक्स 4070 सीरीज ग्राफिक्स (NVIDIA GeForce RTX 4070 Graphics) से लेस बनाया है। यह एचपी (hp) का अभी तक का सबसे पतला और हल्का गेमिंग लैपटॉप है। रीयल-टाइम सीपीयू और जीपीयू कैपेसिटी का सटीक पता लगाने के लिए ओमेन गेमिंग हब में ओमेन डायनामिक पावर का फीचर दिया गया है।

इसका वजन 2.1 किलोग्राम से भी कम है और मोटाई 19.9 मिमी है। इसके पतले डिज़ाइन के लिए एचपी (hp) ने इसमें मैग्नीशियम फ्रेम का प्रयोग किया गया है। कंपनी के अनुसार इसका 97 वाट ऑवर का बैटरी पैक गेमर्स को लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करेगा।

HP OMEN 16 Laptop के फीचर्स

इस लैपटॉप में 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 मोबाइल प्रोसेसर (13th Gen Intel Core i7 mobile processor) लगाया गया है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए डिवाइस एनवीडिया जीईफोर्स आरटीएक्स 4050 जीपीयू (NVIDIA GeForce RTX 4050 GPU) से लैस है। लैपटॉप में 32 जीबी तक डीडीआर 5-5600 मेगाहर्ट्ज रैम के साथ यूजर्स गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए क्विक लोड टाइम का अनुभव कर सकेंगे।

एचपी ओमेन 16 लैपटॉप (HP Omen 16 Laptop) कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस है, जिसमें सीपीयू, जीपीयू और डिस्प्ले स्पीड को अपग्रेड किया गया है।

ऑडियो के लिए  हाइपरएक्स के साथ भी होगा कनेक्ट

पहली बार हाइपरएक्स (HyperX) और ओमेन (Omen) ने मिलकर दुनिया का पहला ऐसा गेमिंग लैपटॉप बनाया है, जिसमें बंडल्ड हाइपरएक्स क्लाउड II कोर वायरलेस गेमिंग हेडसेट (HyperX Cloud II Core Wireless gaming headset) ऑप्शन के माध्यम से सीमलेस ऑडियो पेयरिंग और अल्ट्रा-लो लेटेंसी सॉल्यूशन दिया गया है। यह ओमेन ट्रांसेंड 16 लैपटॉप और ओमेन 16 लैपटॉप पर इनेबल्ड है, जिसमें क्विक एवं ईजी कॉन्फिगरेशन के माध्यम से बेहतरीन ऑडियो के साथ बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

HP Victus 16 Laptop के फीचर्स

एचपी विक्टस 16 लैपटॉप (HP Victus 16 Laptop) एक हाई परफॉर्मेंस मेनस्ट्रीम डिवाइस है। इसमें 13वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 मोबाइल प्रोसेसर (13th Gen Intel Core i7 mobile processor) लगाया गया है। यह लैपटॉप एनवीडिया जीईफोर्स आरटीएक्स 4060 लैपटॉप जीपीयू के साथ आता है। ओमेन डायनामिक पावर की मदद से यूजर्स स्कूलवर्क, एंटरटेनमेंट और कंटेंट क्रिएशन में फ्लेक्सिबिलिटी के साथ गेम भी खेल सकते हैं।

HyperX 27” QHD Gaming Monitor के फीचर्स

एचपी (HP) ने 3 लैपटॉप के साथ एक नया हाइपरएक्स 27”क्यूएचडी गेमिंग मॉनिटर (HyperX 27” QHD gaming monitor) पेश किया है। कंपनी के अनुसार इस मॉनिटर से यूजर्स गेमिंग के साथ फिल्में और वीडियो का भी बेहतरीन अनुभव ले सकेंगे। यह हाइली कस्टमाइजेबल मॉनिटर सेटअप के साथ आता है, जिसमें गेमर्स टिल्ट और हाइट को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। इसमें डेस्क स्पेस को बेहतर ढंग से ऑप्टिमाइज करने के लिए एक एर्गोनोमिक माउंटेड आर्म भी दिया गया है।

इससे 165 Hz का रिफ्रेश रेट और 1एमएस रेस्पॉन्स टाइम मिलता है, जिससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग अनुभव मिल सकेगा।इसमें क्यूएचडी 1440पी पर रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसके अलावा डिस्प्ले एचडीआर 400 के साथ मिलने से यूजर्स गेमिंग का अच्छा खासा अनुभव ले सकेंगे।

कीमत और उपलब्धता

एचपी ओमेन ट्रांसेंट 16 लैपटॉप (HP OMEN Transcend 16 Laptop) 1,59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बाज़ार में उपलब्ध है।

एचपी ओमेन 16 लैपटॉप (HP Omen 16 Laptop) 1,04,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाज़ार में उतारा गया है।

एचपी विक्टस 16 लैपटॉप (HP Victus 16 Laptop) 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

इसके अलावा हाइपरएक्स 27” क्यूएचडी डिस्प्ले मॉनिटर (HyperX 27” QHD gaming monitor) 30,990 रुपये की शुरुआती कीमत में और हाइपरएक्स क्लाउड II कोर वायरलेस गेमिंग हेडसेट (HyperX Cloud II Core Wireless gaming headset) 9,190 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

यह नयी रेंज एचपी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के साथ सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button