Sony Bravia X90L Series: सोनी ने लॉन्च की कमाल की नई ब्राविया टीवी सीरीज, बदल जाएगा टीवी देखने का नज़रिया

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। जापानी कंपनी सोनी (Sony) लगातार अपने नए नए ब्राविया टीवी (Bravia TV) पेश कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती है। अब सोनी (Sony) ने भारत में ब्राविया एक्सआर (Bravia XR) की नई टीवी रेंज ब्राविया एक्स90एल सीरीज (Bravia X90L Series) लॉन्च की है। इस सीरीज से सोनी (Sony) ने 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच वाले 3 मॉडल लॉन्च किए हैं।

इस नई सीरीज के टीवी में कंपनी ने नई पीढ़ी का कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर (Cognitive Processor XR) लगाया है। सोनी (Sony) के अनुसार यह यूजर्स के टीवी देखने के अनुभव को एक नए स्तर पर ले जाएगा।  इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कर नयी ब्राविया एक्स90एल टीवी सीरीज (Bravia X90L Series) का मस्तिष्क पूरी तरह से नई प्रोसेसिंग विधि का उपयोग करता है, जो पारंपरिक एआई (AI) से परे है। यह मानव मस्तिष्क की तरह सोचता है और समझता है कि मनुष्य कैसे देखते और सुनते हैं। कंपनी के अनुसार इस फीचर के कारण यह टीवी रेंज एक क्रांतिकारी अनुभव प्रदान करते हैं, जो दर्शकों को उनकी पसंदीदा कंटेंट में पूरी तरह से डुबा देता है।

ब्राविया एक्स90एल सीरीज (Bravia X90L Series) में एलईडी (LED) के कई क्षेत्र हैं जो स्वतंत्र रूप से प्रकाश (Light) करते हैं। इससे टीवी को कंट्रास्ट बनाने और एडजस्ट करने में सुविधा मिलती है। जहां कंट्रास्ट लाइट की जरूरत है वहां लाइट और जहां डार्क की जरूरत है वहाँ डार्क किया जा सकता है। इस कारण टीवी में पिक्चर की गहराई बेहतर ढंग से मिल सकेगी। टीवी में फुल एरे एलईडी पैनल (Full Array LED Panel) के साथ मिलकर कॉग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर (Cognitive Processor XR) अल्ट्रा लाइफ रियलिस्टिक पिक्चर क्वालिटी का निर्माण करता है।

एक्स90एल सीरीज (Bravia X90L Series) में एक्सआर कंट्रास्ट बूस्टर मौजूद रहता है,जो टीवी की स्क्रीन पर लाइट को सटीक रूप से संतुलित करता है। एक्सआर ट्रिलुमिनोस प्रो (XR Triluminos Pro),फीचर के जरिए टीवी में सभी रंग नेचुरल ढंग से दिखते हैं। एक्सआर क्लियर इमेज (XR Clear Image) जोन डिवीजन और डायनेमिक फ्रेम विश्लेषण का उपयोग करके शोर के साथ धुंधलापन को भी कम करता है। बेहतरीन डिस्प्ले के लिए इसमें डॉल्बी विजन (Dolby Vision) का फीचर भी दिया गया है।

नई एक्स90एल सीरीज (Bravia X90L Series) में पिक्चर क्वालिटी के साथ साउंड क्वालिटी भी बेहतर मिलेगी। एक्सआर सराउंड तकनीक के साथ, 3डी सराउंड अपस्केलिंग का फीचर दिया गया है। इससे आप घर बैठे डॉल्बी एटमॉस (Dolby Atmos) में फिल्म देखकर सिनेमा हॉल जैसा अनुभव ले सकेंगे। यह एक गूगल टीवी (Google Tv) है जिस कारण इसमें गूगल (Google) के बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं।

ब्राविया एक्स90एल सीरीज (Bravia X90L Series) एप्पल होम किट (Apple Home Kit) और AirPlay को सपोर्ट करता है जो सहज कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए आईपैड्स (iPad) और आईफोन (iPhone) जैसे एप्पल (Apple) डिवाइस को टीवी के साथ एकीकृत (integrate) करता है।

सोनी (Sony) के टीवी में उपलब्ध ब्राविया कोर ऐप (Bravia Core App) एक प्री-लोडेड मूवी सेवा है। इस ऐप में फिल्मों की असीमित (Unlimited) स्ट्रीमिंग के साथ 10 वर्तमान रिलीज और क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्मों को देखने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ऐप में आपको बड़ी संख्या में सोनी पिक्चर्स की फिल्में 4K Blue Ray फॉर्मेट के साथ स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध रहेगी।

Sony Bravia XR X90L TV कीमत, उपलब्धता और ऑफर

सोनी ब्राविया एक्स90एल सीरीज (Sony Bravia X90L Series) के 55 इंच टीवी की कीमत 1,39,990 रुपये और 65 इंच टीवी की कीमत 1,79,990 रुपये रखी गयी है। दोनों ही मॉडल देश भर के सभी सोनी सेंटर के साथ अन्य रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो चुके हैं। लेकिन 75 इंच वाला मॉडल अभी बाज़ार में नहीं उतारा गया है। सोनी (Sony) जल्द ही इसे भी बाज़ार में उतारेगी।

सोनी (Sony) पहली बार पीएस5 (Sony PS5) गेमिंग कंसोल के साथ ब्राविया टेलीविज़न (Bravia Television) का कॉम्बो ऑफर दे रही है। ग्राहक सोनी ब्राविया एक्सआर रेंज के लेटैस्ट टीवी के साथ सोनी प्लेस्टेशन 5 को खरीदेंगे तो उन्हें 24,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। यह जबरदस्त ऑफर जुलाई 2023 से शुरू होगा और स्टॉक खत्म होने तक वैध रहेगा।

Related Articles

Back to top button