Delhi University 100 Years: दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के समापन में पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। समारोह 30 जून को सुबह 11 बजे दिल्ली विश्वविद्यालय के खेल परिसर के बहुउद्देशीय सभागार  में आयोजित  होगा। प्रधानमंत्री मोदी के इस समारोह में आने से विश्वविद्यालय में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है। सभी को पीएम के आगमन और सम्बोधन का इंतज़ार है।

इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय के कंप्यूटर केन्द्र और प्रौद्योगिकी संकाय के भवन और विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक का शिलान्यास भी करेंगे।

दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना 1 मई 1922 को हुई थी। पिछले सौ वर्षों के दौरान, इस विश्वविद्यालय का काफी विकास एवं विस्तार हुआ है और अब इसमें 86 विभाग, 90 कॉलेज, 6 लाख से अधिक छात्र हैं तथा इसने राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

इसी को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह सभी गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं। मंगलवार को कुलपति की अध्यक्षता में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) पर एक बैठक आयोजित हुई। इसके अतिरिक्त एसी और ईसी के सदस्यों के साथ भी कुलपति ने अलग-अलग बैठकें की। कुलपति ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा कर  तैयारियों का जायजा भी लिया।

कुलपति ने बताया कि समापन समारोह के अवसर पर मल्टीपर्पज हॉल के बेसमेंट में विश्वविद्यालय के गौरवपूर्ण 100 वर्षों की यात्रा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।  शताब्दी समारोह के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि होंगे। उन्होने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री वर्चुअल रूप से 3 नए भवनों का शिलान्यास भी करेंगे।  समापन समारोह के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कई कमेटियों का भी गठन किया गया है।

Related Articles

Back to top button