भारत सरकार ने आर माधवन को दी अब यह बड़ी ज़िम्मेदारी

संगीता श्री। हाल ही में अभिनेता आर माधवन (R. Madhavan) की फिल्म ‘रॉकेट्री-द नम्बी इफेक्ट’ (Rocketry: The Nambi Effect) को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। अंतरिक्ष वैज्ञानिक नम्बी नारायण की जिंदगी पर बनी इस बायोपिक में माधवन ने मुख्य भूमिका तो दमदार ढंग से की ही।

साथ ही वह इस फिल्म के सहनिर्माता, निर्देशक और लेखक भी हैं। इधर भारत सरकार ने अब रंगनाथन माधवन को ‘भारतीय फिल्म और टेलीवजन संस्थान’ (एफटीआईआई) पुणे (FTII Pune) का तीन वर्ष के लिए, अध्यक्ष नियुक्त करके उन्हें एक और सम्मान दे दिया है।

माधवन (R. Madhavan) निश्चय ही इस प्रतिष्ठित फिल्म टीवी संस्थान के अध्यक्ष के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं। उन्हें फिल्मों के साथ टीवी सीरियल में काम करने का 30 बरसों का लंबा अनुभव है। बड़ी बात यह भी कि माधवन ने जहां 3 इडियट्स, रंग दे बसंती, तनु वेड्स मनु, विक्रम वेधा जैसी कई अच्छी हिन्दी फिल्में की हैं। वहाँ तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम के साथ अँग्रेजी फिल्में भी माधवन बराबर करते रहे हैं।

साथ ही फिल्म की हर विधा की उन्हें अच्छी समझ है। पिछले कुछ बरसों से इस संस्थान को एक ऐसे अच्छे व्यक्ति की सख्त जरूरत थी, जो योग्य होने के साथ यहाँ के लिए समय भी दे सके। उम्मीद है माधवन (R. Madhavan) अपनी इस नयी ज़िम्मेदारी में भी सफल रहेंगे।

Related Articles

Back to top button