मुगलों की तरह खत्म हो जाएगा I.N.D.I गठबंधन, सनातन था, है और सदैव रहेगा बोले अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गुरुवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा में भीलवाड़ा में रोड शो व जनसभायें कीं। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत की सरकार को ‘गहलूट’ की सरकार की संज्ञा देते हुए कहा की राजस्थान में पिछले पांच वर्षों में महिलाओं के साथ 2 लाख से ज्यादा अपराध हुए हैं और राजस्थान सरकार के मंत्री कहते है की ये मर्दों का राज्य है। “इन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। यहाँ केवल लूट, लूट और लूट है। यहां 18 बार से ज्यादा पेपर लीक के मामले हुए हैं। यह ‘गहलूट’ की सरकार है जिसे बाहर करने का समय आ गया है।”
सनातन धर्म के खिलाफ लगातार बयानबाजी और पत्रकारों के खिलाफ हो रहे एफआईआर को I.N.D.I गठबंधन की छटपटाहट की संज्ञा देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेसियों को सनातन धर्म से शर्म आती है। इन्हें जय श्री राम के नारे से चिढ़ है। इनके गठबंधन के लोग सनातन धर्म को खत्म करना चाहते हैं। ये हिंदुओं का अपमान तो है हीं साथ हीं बाबा साहेब के संविधान का भी अपमान है। अब इन्होंने पत्रकारों का बॉयकॉट करना और उनके खिलाफ मुकदमे करने भी शुरू किए हैं। चेन्नई और बंगाल समेत अन्य सभी विपक्षी राज्यों में पत्रकारों के खिलाफ हुए मुकदमे इनकी छटपटाहट को दर्शाते हैं।”
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, “मुगलों ने भी सनातन को खत्म करने का सपना देखा था लेकिन वे स्वयं खत्म हो गए। अंग्रेज आए और चले गए। इसी प्रकार ये कांग्रेसी भी चले जाएंगे। सनातन था, है और सदैव रहेगा।”
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सापरा विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा, “भाजपा को मिल रहा अपार प्यार और जनसमर्थन बता रहा है की राजस्थान में परिवर्तन निश्चित है। ये जनसैलाब कांग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार के विरोध में उमड़ा है।”