Padma Awards 2024: वैजयंतीमाला, चिरंजीवी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिया पदमविभूषण सम्मान, दो चरणों में 132 हस्तियों को दिये गए पदम सम्मान

  • प्रदीप सरदाना

वरिष्ठ पत्रकार और कला एवं फिल्म समीक्षक

सुप्रसिद्द वयोवृद्द फिल्म अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली (Vyjayanthimala Bali) और दक्षिण के लोकप्रिय अभिनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) को गुरुवार 9 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (President Droupadi Murmu) ने पदमविभूषण (Padam Vibhushan) से तथा 9 हस्तियों को पदमभूषण (Padam Bhushan) और 55 व्यक्तियों को पदमश्री (Padma Shri) नागरिक सम्मान से अलंकृत किया।

राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के दरबार हॉल में आयोजित इस नागरिक अलंकरण समारोह का आज दूसरा चरण था। इन पदम  पुरस्कारों की घोषणा 26 जनवरी को की गयी थी। जिसमें 5 पदमविभूषण, 17 पदमभूषण और 110 व्यक्तियों को पदमश्री देने की घोषणा हुई थी। इन कुल 132 हस्तियों  में से 66 को  गत 22 अप्रैल को राष्ट्रपति अलंकृत कर चुकी हैं। जिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकेया नायडू (M. Venkaiah Naidu) एवं  भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम (Padma Subrahmanyam) (पदमविभूषण) और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक (Ram Naik), अभिनेता मिठुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), गायिका उषा उथुप (Usha Uthup), समाजसेवी सीताराम जिंदल (Sitaram Jindal) और हृदय रोग विशेषज्ञ तेजस मधुसूदन पटेल (Tejas M. Patel) (पदमभूषण) शामिल हैं।

गुरुवार को आयोजित दूसरे चरण के समारोह में भी कुल 66 हस्तियों को पदम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah), विदेश मंत्री एस जयशंकर (S.Jaishankar) और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) सहित कुछ और मंत्री तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इन हस्तियों को भी मिले पदम सम्मान

आज समारोह में जहां एशिया में उच्चतम न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश दिवंगत एम फातिमा बीवी को मरणोपरांत पदमभूषण से सम्मानित किया गया। वहाँ ‘बॉम्बे समाचार’ के मालिक होर्मुसजी एन कामा, प्रसिद्द हृदयरोग विशेषज्ञ अश्विन बालचंद मेहता और राजनैतिक नेता ओ राजगोपाल को भी पदमभूषण प्रदान किया गया। साथ ही अध्यातम के क्षेत्र में अत्यंत विशिष्ट कार्य के लिए लद्दाख के तोगदान रिनपोछे को मरणोपरांत पदमभूषण दिया गया।

समारोह में पदम पुरस्कार पाने वाले प्रमुख व्यक्तियों में  गुजराती समाचार पत्र ‘जन्मभूमि’ के समूह संपादक-सीईओ कुन्दन व्यास, भारत की पहली महिला हाथी महावत पारबती बरुआ (‘हस्ति कन्या’), प्रसिद्द स्क्वेश खिलाड़ी जोशना चिन्नप्पा, त्रिपुरा की बुनकर स्मृति रेखा, तेलंगना के मूर्तिकार वेलु आनंदचारी, हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक सोमदत्त बट्टू और कर्नाटक के समाज सेवक डॉ के. एस. राजन्ना जैसे नाम भी शामिल हैं।

समर स्मारक, पीएम संग्रहालय और राष्ट्रपति भवन का भ्रमण भी

समारोह के  बाद केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के निवास पर एक रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया। इस दौरान शाह ने पदम पुरस्कार विजेताओं से बातचीत कर उनके हाल चाल  पूछे। पुरस्कार विजेताओं को शुक्रवार 10 मई को सुबह राष्ट्रीय समर स्मारक (National War Memorial) , प्रधानमंत्री  संग्रहालय और राष्ट्रपति भवन  का भी भ्रमण कराया जाएगा।

विजेताओं में 30 महिलाएं

बता दें, इस बार के कुल 132 पदम पुरस्कार विजेताओं में 30 महिलाएं  हैं। साथ ही  विदेशी, एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई श्रेणी के 8 व्यक्ति तथा 9 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें– Vyjayanthimala: अयोध्या में 91 बरस की वैजयंतीमाला का नृत्य देख सभी हुए दंग, इस पर दिग्गज अभिनेत्री ने दिया यह जवाब

 

Related Articles

Back to top button