Happy Birthday Madhuri Dixit: शाहरुख, सलमान, आमिर नहीं इस हीरो के साथ की हैं माधुरी दीक्षित ने सबसे ज्यादा फिल्में
स्तुति। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज 15 मई को 57 साल की हो गई हैं। सन 1967 को माधुरी का जन्म मुंबई में हुआ था। अपने 40 बरस के करियर में माधुरी ने करीब 70 फिल्मों में काम किया हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की गिनती सिनेमा के 111 साल के इतिहास में देश की 20 सर्वश्रेष्ठ नायिकाओं में होती है।
किस हीरो के साथ की हैं सबसे ज्यादा फिल्में
माधुरी (Madhuri Dixit) ने यूं अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, विनोद खन्ना, संजय दत्त, गोविंदा, जीतेंद्र, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय खन्ना, नसीरुद्दीन शाह और संजय कपूर सहित कई नायकों के साथ काम किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, माधुरी ने सबसे ज्यादा फिल्में किस हीरो के साथ की हैं ?
जवाब है, अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ। माधुरी (Madhuri Dixit) ने अनिल कपूर के साथ सबसे ज्यादा कुल 15 फिल्में की हैं। इसलिए अनिल कपूर के साथ माधुरी की जोड़ी सर्वाधिक लोकप्रिय भी रही। यूं उनकी जोड़ी सलमान, आमिर और शाहरुख के संग भी खूब जमी।
‘तेजाब’ फिल्म से लोकप्रिय हुई जोड़ी
अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी पहली बार ‘तेजाब’ फिल्म से लोकप्रिय हुई थी। उसके बाद इनकी कई फिल्में हिट रहीं। जैसे बेटा, पुकार, राम लखन, परिंदा, खेल, किशन कन्हैया, जमाई राजा, लज्जा और टोटल धमाल। यूं ये फिल्म- जीवन एक संघर्ष, ज़िंदगी एक जुआ, राजकुमार, प्रतिकार और हिफाजत में भी साथ आए।
अमिताभ बच्चन के साथ काम ना करने का रहा अफसोस
हालांकि माधुरी (Madhuri Dixit) को इस बात का अफसोस हमेशा रहा है कि वह अमिताभ बच्चन की नायिका नहीं बन सकीं। हालांकि अमिताभ के साथ माधुरी की दो फिल्में ‘शिनाख्त’ और ‘बंधुआ’ की घोषणा तो हुई। लेकिन ये फिल्में बन नहीं सकीं।