Baahubali Crown of Blood: बाहुबली के एनीमेशन अवतार का नया अंदाज़ ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’, जल्द ही इस ओटीटी पर

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

फिल्म ‘बाहुबली’ (Baahubali) फ्रेंचाइजी ने दर्शकों पर अपना जो जादू किया वह किसी से छिपा नहीं हैं। ‘बाहुबली’ (Baahubali) की दोनों फिल्मों ने तकनीकी रूप से तो भारतीय सिनेमा को नए युग में पहुंचाया ही। साथ ही लोकप्रियता और सफलता का भी एक नया शिखर दिया। अब ‘बाहुबली’ (Baahubali) का एक और नया जादू इसके एनीमेशन अवतार ‘बाहुबली :क्राउन ऑफ ब्लड’ (Baahubali: Crown of Blood) में देखा जा सकेगा।

डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) बाहुबली (Baahubali) की नयी कहानी को एनीमेशन के रूप में 17 मई को दिखाने जा रहा है। जिसका निर्माण ‘बाहुबली’ (Baahubali) फिल्म के निर्देशक और पटकथा लेखक एसएस राजामौली (SS Rajamauli) ने शरद देवराजन (Sharad Devarajan) के साथ मिलकर किया है। यह ग्राफिक इंडिया (Graphic India) और अर्का मीडिया (Arka MediaWorks) का प्रॉडक्शन है। जबकि इसका निर्देशन जीवन जे कांग (Jeevan J. Kang) और नवीन जॉन (Navin John) ने किया है।‘द लेजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuman) का निर्माण भी ग्राफिक इंडिया (Graphic India) और निर्देशन भी इसी जोड़ी ने किया था।

पहले भी आ चुकी है बाहुबली पर एनीमेशन फिल्म

यूं बाहुबली (Baahubali) का एनीमेशन अवतार सन 2017 में भी ‘बाहुबली-द लॉस्ट लिजेंड’ (Baahubali: The Lost Legends) के नाम से अमेज़न प्राइम (Amazon Prime Video) पर आ चुका है। बाद में नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भी ‘बाहुबली’ (Baahubali) के एक नए अंदाज को लाने की बड़ी तैयारी की। लेकिन भारी भरकम बजट के बाद भी इस प्रोजेक्ट में रुकावट आ गयी थी।

इधर अब इस ‘बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड’ (Baahubali: Crown of Blood) के प्रीक्वेल को दिखाने के डिज्नी स्टार (Disney Plus Hotstar) ने बड़ी तैयारी की है। इस कहानी में रहस्यमयी सेनापति रक्तदेव से माहिष्मती साम्राज्य की रक्षा के लिए बाहुबली और भल्लादेव हाथ मिलाएंगे।

डिज्नी स्टार (Disney Star) कंटेन्ट प्रमुख गौरव बनर्जी (Gaurav Banerjee) कहते हैं-‘’हम बाहुबली (Baahubali) और द लेजेंड ऑफ हनुमान’ (The Legend of Hanuman) जैसी रोमांचक कहानियाँ को एनीमेशन में कहने के लिए प्रतिबद्द हैं। हमारा लक्ष्य है कि एनीमेशन इतना बेहतर हो कि इसकी कहानियों बच्चों के साथ वयस्क वर्ग को भी खूब लुभाएं।‘’

उधर राजामौली (SS Rajamauli) कहते हैं-‘’हम बाहुबली (Baahubali) के इस नए अध्याय को प्रस्तुत कर बहुत खुश हैं। इस कहानी में एक गहरा रहस्य उजागर होगा और बाहुबली (Baahubali) और भल्लालदेव (Bhallaladeva) की जिंदगी के कई अंजाने पहललूओं को देखा जा सकेगा। जिससे बाहुबली (Baahubali) की दुनिया का एक नया रोमांचक नज़ारा देखने को मिलेगा।‘’

उधर इस एनीमेशन कहानी को लेकर अभिनेता प्रभास (Prabhas) भी उत्साहित हैं। वह कहते हैं-‘’यह एक रोमांचक बात है कि बाहुबली (Baahubali) के इस नए सफर ‘बाहुबली :क्राउन ऑफ ब्लड’ (Baahubali: Crown of Blood) में बाहुबली और भल्लादेव एक दूसरे का साथ देंगे।‘’

यह भी पढ़ें- Shrimad Ramayan: अभी बंद नहीं होगा ‘श्रीमद रामायण’ सीरियल, निर्माता सिद्धार्थ तिवारी ने किया बड़ा खुलासा

Related Articles

Back to top button