Air India: एयर इंडिया के अमेरिका से भारत आ रहे विमान की स्वीडन में आपात लैंडिंग, 300 यात्री हैं सवार

लगभग 300 यात्रियों के साथ एयर इंडिया नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान (AI106) में तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई।

एयर इंडिया | लगभग 300 यात्रियों के साथ एयर इंडिया नेवार्क (यूएस)-दिल्ली उड़ान (AI106) में तकनीकी खराबी आने के बाद स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की गई। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था।

इंजन से तेल रिसाव के कारण की गई आपात लैंडिंग: डीजीसीए
इस बीच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया है कि एयर इंडिया की एक फ्लाइट बुधवार को 300 यात्रियों को लेकर अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। जब विमान आसमान में कुछ ही देर के लिए उड़ान भरी थी कि अचानक से उसके एक इंजन से तेल रिसने लगा। इसके बाद विमान की स्वीडन के स्टॉकहोम हवाई अड्डे  पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग से पहले ही एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में दमकल की गाड़ियां तैनात कर दी गई थीं। बताया जा रहा है कि इस दौरान यात्रियों में भी दहशत का माहौल बना रहा।

होटल में रोके गए यात्री
एयर इंडिया ने देर रात जारी बयान में कहा है कि सभी यात्रियों के ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था की गई है। कई यात्रियों ने इमिग्रेशन क्लियर कर लिया है और चेक इन कर लिया है। हालांकि, कुछ यात्री अभी भी एयरपोर्ट पर हैं, जिनके इमिग्रेशन क्लीयरेंस की मंजूरी लेने के लिए स्वीडिश अधिकारियों के साथ बातचीत की जा रही है। अधिकारियों ने बताया, एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को खाना दिया जा रहा है।

इससे पहले 20 फरवरी को इंडिगो की फ्लाइट की आपात लैंडिंग की गई थी
इससे पहले 20 फरवरी को दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बम होने की सूचना होने से हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में विमान को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान को आइसोलेसन बे में ले जाया गया और मामले की जांच की गई। जांच में कुछ न मिलने पर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली और फिर विमान को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था। लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा कारणों ने विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया था और सघन जांच की गई। जांच में मिली सूचना को अफवाह पाया गया। इसके बाद विमान को रवाना कर दिया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

18 फरवरी को स्पाइसजेट फ्लाइट की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले 18 फरवरी को स्पाइसजेट की मुंबई-कांडला फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण टेक ऑफ के बाद वापस इमरजैंसी लैंडिग कराई गई थी।  स्पाइसजेट Q400 विमान की उड़ान SG-2903 (मुंबई – कांडला) में टेकऑफ के बाद केबिन प्रेशराइजेशन अलर्ट आया। जिसके बाद पीआईसी ने सतर्कता बरतते हुए विमान को वापस मुंबई लौटाने का फैसला किया।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए डीजीसीए ने दिया प्रस्ताव 
फ्लाइट क्रू और हवाई यातायात नियंत्रकों की मानसिक भलाई सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए की ओर से एक प्रस्ताव दिया गया है। इस प्रस्ताव में सहकर्मी सहायता कार्यक्रम और चिकित्सीय मूल्यांकन के दौरान मानसिक स्वास्थ्य मूल्यांकन जैसे उपायों की बात कही गई है। डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सिफारिशों को लागू करने के लिए आवश्यक प्रावधान करने के लिए एयरलाइंस और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को एक परिपत्र जारी किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया, डीजीसीए ने तीन प्रमुख डोमेन की पहचान की, जिसमें चिकित्सा आकलन, सहकर्मी सहायता कार्यक्रम (पीएसपी) और पूर्व-रोजगार मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button