‘स्वाति मालिवाल के दुर्व्यवहार मामले में केजरीवाल सचिव विभव को सजा दिलाने की जगह साथ लेकर घूम रहे हैं’ बोले वीरेंद्र सचदेवा

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर सपा नेता अखिलेश यादव द्वारा स्वाति मालीवाल मामले के बयान को शर्मनाक बताया है और कहा कि जब उत्तर प्रदेश में एक ऐसी ही घटना सामने आई थी तो उस वक्त अखिलेश यादव के पिता और तत्कालिन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि लड़कों से ऐसी गलती हो जाती है।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल और उनके सभी नेता चुप्पी शर्मनाक साध कर बैठे हैं। दूसरी तरफ जो संसद सदस्य संजय सिंह खंबा ठोककर बोल रहे थे कि अरविंद केजरीवाल के आवास पर घटना हुई है, वह पूरी तरह झूठ निकला है।

केजरीवाल ने कोई संज्ञान नही लिया है और वह तो विभव कुमार को साथ लेकर घूम रहे हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विभव कुमार के साथ घूमने की तस्वीर सामने आई है। जिसे संजय सिंह खुद अपराधी मान रहे हैं उसी को साथ लेकर घूम रहे हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नारी की सम्मान और अभिमान की बात करना सिर्फ दिखावा है क्योंकि आम आदमी पार्टी का चरित्र बिल्कुल इससे विपरित है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के साथ ही संवैधानिक पद पर बैठे हैं, उनकी मौजूदगी में यह घटना हुई है, लेकिन यह उनकी गुंडागर्दी है जिसे दिल्ली बर्दाश्त नहीं करेगी और अरविंद केजरीवाल को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि इस मामले में एन.सी.डब्ल्यू. के नोटिस के बाद अब हम उम्मीद करते हैं कि अरविंद केजरीवाल अपने सहयोगी विभव को नहीं बचा पाएंगे और स्वाती मालीवाल की घटना का सच सबके सामने आएगा।

Related Articles

Back to top button