LG Side By Side Refrigerator पर दे रहा है शानदार ऑफर, जानिए इसके बारे में

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स आजकल अपने Side By Side Refrigerators 2023 पर कई आकर्षक ऑफर्स दे रही है। कंपनी के अनुसार उसके यह ऑफर 31 मार्च 2023 तक जारी रहेंगे।

कौन से ऑफर मिल रहे हैं?

ग्राहकों को LG के साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स खरीदने पर 5 स्टार होटल में 1 नाइट कपल स्टे का ऑफर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें टाइम्स प्राइम एक्सक्लूसिव की सदस्यता भी दी जाएगी। इस सब्सक्रिप्शन में उन्हें 60 हजार रुपये तक के लाभ दिए जाएंगे। बता दें कि इस एक टाइम्स की प्राइम मेंबरशिप में, ग्राहकों को 60 से ज्यादा ब्रैंड्स का लाभ मिल सकेगा। इसमें ग्राहकों को सोनी लिव, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, ईरोज नाऊ जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ गाना डॉट कॉम की सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलेंगी।

इन सबके अलावा सभी ग्राहकों को मिंत्रा, लाइफस्टाइल, लेंसकार्ट, स्टारबक्स, मैक डोनाल्ड्स, चायोस और पिज्जा हट के फूड और ब्रीवरेज वाउचर्स के साथ पंजाब ग्रिल, ढाबा 1986, जैसे कुछ अन्य फिटनेस वाउचर्स भी लोगों को मिलेंगे। इस ऐप से ग्रहकों को यात्रा, क्लियर ट्रिप, रैपिडो के हॉस्पिटैलिटी वाउचर भी मिल सकते हैं।

कंपनी के अनुसार ग्राहकों को नया LG साइड-बाई-साइड रेफ्रिजिरेटर्स खरीदने के बाद, एलजी की तरफ से एक वेलकम मैसेज आएगा। रेफ्रिजरेटर के इंस्‍टॉलेशन के बाद उनका वेरिफिकेशन सफल होने पर मोबाइल पर उपभोक्ताओं को यूनीक कूपन कोड मिलेंगे। जिसके बाद  जिससे वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे।

LG के होम अप्लासंयेज और एयर कंडीशनर्स विभाग के वाइस प्रेसिडेंट दीपक बंसल ने इस बारे में कहा,कोविड-19 के बाद हमारे प्रीमियम प्रॉडक्ट्स कैटेगरी में शानदार वृद्धि देखने को मिली है। अब उपभोक्ता ज्यादा सोच-समझकर बेहतरीन प्रॉडक्ट्स की तलाश में रहते हैं और अपने घरों में मौजूद घरेलू उपकरणों को नए अप्लायंसेज से बदलना चाहते हैं। हमारा मानना है कि ये ऑफर हमारे साइड-बाई-साइड प्रीमियम रेफ्रिजरेटर्स की खरीद से उपभोक्ताओं के अनुभव को और यादगार बनाएंगे।

LG Side By Side Refrigerators रेंज के फीचर्स  

एलजी ने अपने उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने और उनकी किचन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए 2023 में एलजी साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स की रेंज के डिजाइन में क्रांतिकारी बदलाव किया है। नए फ्लैट डिजाइन और मैटेलिक सजावट के साथ इन रेफ्रिजरेटर्स को न्यूनतम साज-संभाल की जरूरत होती है। लेकिन यह घरों को काफी सौम्य लुक देते हैं।

एलजी साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स एलजी की थिनक्यू टेक्नोलॉजी से लैस हैं जहां यूजर्स मुख्‍य फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं और उपकरण को दूर से बैठकर या कहीं से भी अपने रेफ्रिजरेटर्स तक पहुंच हासिल कर सकते हैं। फ्रिज का डोर खोले बिना यूजर्स इसमें काफी आराम से टेंपरेचर की सेटिंग्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे फ्रिज के भीतर की ठंडी हवा का कम नुकसान होता है।

एलजी के नए रेफ्रिजरेटर्स AI द्वारा पावर्ड स्‍मार्ट लर्नर के साथ आते हैं जोकि रेफ्रिजरेटर के उपयोग पैटर्न का विश्‍लेषण करती है और उसी के अनुसार कूलिंग को ऑप्टिमाइज करती है। कई एलॉगरिथम की मदद से एलजी रेफ्रिजरेटर्स की नवीनतम रेंज घंटों, दिनों और हफ्तों के डेटा की निगरानी करते हैं। इससे उपभोक्ताओं के बिजली के बिल की बचत होती है और फ्रिज में रखी आपके फल और सब्जियां ज्यादा समय तक ताजा रहती हैं।

इंस्टाव्यू साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स में अब 23 फीसदी बड़ी इंस्टाव्यू खिड़कियां हैं, जिससे आप फ्रिज के अंदर का नजारा ज्यादा अच्छी तरह से ले सकते हैं। इसके लिए फ्रिज के शीशे पर दो बार आराम से नॉक करना होगा। इसके बाद फ्रिज के अंदर चमचमाती रोशनी हो जाएगी, जिससे आप ज्यादा आसानी से अपने मनपसंद फूड और ब्रेवरेज प्रॉडक्ट्स तक पहुंच सकते हैं।

यूवी नैनो टीएम के साथ मिलने वाले नए डिस्पेंसर से डिस्पेंसर के नोजल की रोजाना सफाई होती है। इससे अल्ट्रा वॉयलेट लाइट के साथ वॉटर नॉडल से 99.99 फीसदी बैक्टीरिया अपने आप ही कम हो जाते है, जिससे आपको हर बार पीने के लिए फ्रिज से ताजा और साफ पानी मिल सकता है।

LG Side By Side Refrigerators की कीमत और उपलब्धता 

एलजी ने साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर के 15 मॉडल बाज़ार में उपलब्ध कराये हैं। इनकी कीमतें 1,20,699 रुपये से शुरू होकर 2,27,099 रुपये तक जाती है। यह नए फ्रिज कंपनी के सभी आधिकारिक एलजी शॉप और अन्य रिटेल स्टोर पर उपलब्ध रहेंगे।

Related Articles

Back to top button