Delhi Mayor Election: पूरी रात चलता रहा दिल्ली नगर निगम में अभूतपूर्व  हंगामा, सुबह तक नहीं हो सका स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव

नई दिल्ली, पुनर्वास ऑनलाइन डॉट कॉम संवाददाता । दिल्ली नगर निगम में 80 दिन बाद दिल्ली को शैली ओबरॉय के रूप में  महापौर तो मिल गया। उपमहापौर का चुनाव भी हो गया। लेकिन स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर पूरी रात सदन में इतना जबरदस्त घमासान हुआ कि सुबह 7.30 बजे तक चुनाव सम्पन्न नहीं हो सका।

पार्षदों ने स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में इस तरह दखलंदाजी की जिससे पार्षदों के बीच जमकर भिड़ंत हुई। कुछ पार्षदों में बैलेट बॉक्स को ही फैंक दिया। यहां तक महिला पार्षद भी परस्पर हाथापाई करती नज़र आईं। एक दूसरे पर बोतलें फैंकी गईं। कागज के गोले फैंके गए। जिससे स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो सका।

हालांकि ये पंक्तियां लिखे जाने तक महापौर शैली चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अड़ी हुई हैं। लेकिन ऐसे हालात नगर निगन में पहले कभी नहीं बने। ऐसा जबरदस्त हंगामा दिल्ली नगर निगम के चुनाव में पहली बार हुआ है।

भाजपा नेता हरीश खुराना और विजयेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि  महापौर ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी और पार्षदों को चुनाव के दौरान मोबाइल फोन की अनुमति दे दी। इससे आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने शुरू के लगभग 50  पार्षदों के मतदान की गोपनीयता ताक पर रखते हुए, उनका मतदान मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया।

इस पर भाजपा पार्षदों ने आपत्ति दर्ज की तो महापौर शैली ने उसके बाद मोबाइल को सदन में लाने पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन भाजपा पार्षदों ने इस पर कहा जिन मोबाइल पर रिकॉर्डिंग कर जिन 50 पार्षदों के मतदान की गोपनीयता भंग की गई है, उन्हें मोबाइल रिकॉर्डिंग बंद कराके फिर से मतदान कराया जाए। लेकिन इस पर नव निर्वाचित  महापौर सहमत नहीं हुई। इससे हंगामा बढ़ता गया। सदन की कार्यवाही बार बार स्थगित होती रही। जिससे स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव अधर में लटका हुआ है।

Related Articles

Back to top button