Bilaspur: वंदे भारत एक्सप्रेस पर शरारती तत्वों ने किया पथराव, ट्रेन के शीशे टूटे; यात्रियों में मची खलबली

पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस का विंडो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह है कि पथराव से केवल विंडो ही क्षतिग्रस्त हुई है, इस में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची है।

बिलासपुर | वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर पथराव की घटना देखने को मिली है। बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच नंबर सात के विंडो में नागपुर के भंडारा स्टेशन के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया।

पथराव के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस का विंडो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात यह है कि पथराव से केवल विंडो ही क्षतिग्रस्त हुई है, इस में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची है। रेलवे की आरपीएफ टीम ने केस दर्ज कर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि करीब ढाई महीने पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर से हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरुआत की थी। ट्रेन की शुरुआत होने के बाद अब तक सात मामले सामने आ गए हैं। जिसमें अज्ञात लोगों द्वारा ट्रेन पर पथराव जैसी घटनाएं देखने को मिली है। जिसको लेकर रेलवे प्रशासन ने भी अपने स्तर पर पटरियों के आसपास रहने वाले स्लम एरिया में लोगों को समझाने लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है। बावजूद इसके वंदे भारत एक्सप्रेस में लगातार हो रही पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही जो रेलवे प्रशासन के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button