Samsung ने नयी AC रेंज 2023 की लॉन्च, लगा दिया एसी के अंदर ही एयर प्यूरीफायर

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। Samsung ने भारत में साल 2023 के लिए अपनी नई एयर कंडीशनर रेंज लॉन्च कर दी है। इसी के साथ कंपनी ने अपने प्रीमियम WindFree AC की भी रेंज पेश की है। खास बात यह है कि सैमसंग ने साल 2023 के चुनिंदा एसी मॉडल के अंदर एयर प्यूरीफायर भी फिट कर दिया है। सैमसंग के अनुसार इस वर्ष के इन एसी में तेज कूलिंग, साफ हवा, बिजली की बचत जैसे सभी फीचर्स शानदार डिज़ाइन के साथ मिलेंगे।

सैमसंग ने नयी रेंज के एसी के डिज़ाइन पर भी काफी ध्यान दिया है। कंपनी ने घर की दीवारों के साथ आसानी से मिलने वाले डिज़ाइन को डुअल टोन डिजाइन के रूप में पेश किया है। यह एसी सफेद रंग के पैनल के अलावा रोज ग्रे और एअरी मिंट जैसे 2 नए रंगों में भी आया है।

क्या है WindFree टेक्नोलॉजी

विंडफ्री टेक्नोलॉजी को कंपनी ने इस तरह डिजाइन किया गया है, कि यह आमतौर पर एयर कंडीशनर्स से निकलने वाली ठंडी हवा के थपेड़ों (draft) को खत्म कर 0.15 m/s की गति से 23000 सूक्ष्म छिद्रों के जरिए हवा बाहर छोड़ती है। इस फीचर से न सिर्फ 45 प्रतिशत ज्यादा तेजी से कूलिंग होती है, बल्कि प्रभावशाली कूलिंग के साथ बेहतरीन आराम भी मिलता है। इस नई रेंज में 36 विंडफ्री एयर कंडीशनर मॉडल मौजूद हैं।

AC में मिलेगा एयर प्यूरीफायर

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए इस वर्ष सैमसंग ने अपने एसी के चुनिंदा मॉडलों में एयर प्यूरीफायर भी इन–बिल्ट दे दिया है। इससे यूजर्स को ठंडी हवा के साथ स्वच हवा भी मिल सकेगी।

यह एयर प्यूरीफायर अत्याधुनिक फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी के साथ 4–इन–1 PM2.5 एयर फिल्टर से लैस है। 4–इन–1 एयर फिल्टर अति सूक्ष्म धूल कणों को छानकर और बैक्टीरिया, वायरस तथा एलर्जेंस को स्टरलाइज कर अधिकतम संभव सुरक्षा प्रदान करता है। यह हानिकारक बैक्टीरिया को 90% तक, वायरस को 99% तक और एलर्जेंस को 98% तक कम कर देता है।

अन्य स्मार्ट फीचर्स

सैमसंग ने नयी एसी रेंज के कुछ चुनिंदा मॉडल में स्मार्ट डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए नए AI फीचर्स, वेलकम कूलिंग, वॉइस कंट्रोल और Wi–Fi जैसे फीचर्स दिये हैं।

सैमसंग के अनुसार नयी रेंज के एसी में एनर्जी मोड फीचर से ग्राहक 77 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकेंगे।

सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, “एयर कंडीशनर्स की यह नई रेंज पेश करते हुए हम बहुत रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जो शक्तिशाली कूलिंग और बेहतरीन आराम देती है। ये एयर कंडीशनर्स न सिर्फ शक्तिशाली कूलिंग मशीन हैं बल्कि इनमें मल्टी–स्टेज फिल्ट्रेशन, कम बिजली की खपत और इंटेलिजेंट AI संचालित कंट्रोल जैसे अनेक फीचर हैं, जो कमरे के तापमान के आधार पर कूलिंग को एडजस्ट कर उपभोक्ताओं के अनुभव को एक नए स्तर तक पहुंचा देती हैं। इसके अलावा विंडफ्री सीरीज में एक अनूठा ‘नो विंड’ फीचर है जो बहुत प्यार से और बिना आवाज किए ठंडी हवा देता है।”

इस साल विंडफ्री एयर कंडीशनर्स के अलावा भी सैमसंग ने 38 मॉडल पेश किए हैं। इनमें 5 इन 1 कन्वर्टिबल सीरीज 40 प्रतिशत से 120 प्रतिशत के दायरे में कस्टमाइज्ड ऑपरेशंस की सुविधा देती है। इसमें होम अलोन मोड 40 प्रतिशत कूलिंग क्षमता पर काम करता है, इको मोड एजेंट (60 प्रतिशत) मोड नॉर्मल मोड (80 प्रतिशत) और पार्टी मोड (120 प्रतिशत) शामिल हैं।

Samsung AC 2023 रेंज की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग की नयी एसी रेंज की कीमत 35,599 रुपए से शुरू होती है। यह नयी रेंज सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स के साथ फ्लिपकार्ट, अमेज़न और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। ग्राहकों को सभी प्रमुख बैंको के कार्ड के जरिये 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा।

Related Articles

Back to top button