Pebble Cosmos Nova Smartwatch हुई लॉन्च, फोन में आए मैसेज को सीधे घड़ी से ही कर सकेंगे रिप्लाई

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी Pebble ने अपनी नयी स्मार्टवॉच Pebble Cosmos Nova लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling) का फीचर दिया है। बार-बार कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने के लिए इसमें रियलटेक चिपसेट लगायी गई है, जिससे घड़ी को सिर्फ़ एक बार ही कनेक्ट करना पड़ेगा।

Pebble Cosmos Nova Smartwatch के फ़ीचर्स

पेबल (Pebble) की इस स्मार्टवॉच में एक बेहद अच्छा फ़ीचर दिया गया है। यूज़र्स अपने फोन में आए मैसेज का रिप्लाई सीधे वॉच से ही कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने क्विक एसएमएस रिप्लाई का फीचर रखा है।

पेबल ने इस स्मार्टवॉच में मेटैलिक डिजाइन कर्व्ड एज के साथ दिया है। इस स्मार्टवॉच के स्क्वायर डायल पर 1.96 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें 320×385 पिक्सेल पर रेजोल्यूशन 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ मिलता है।

ये स्मार्टवॉच एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर चल सकती है। इसके साथ ही घड़ी दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म के एआई AI वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करती है।

हेल्थ फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड प्रेशर मॉनिटर, हृदय रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर,स्टेप्स पेडोमीटर, सीडेंट्री अलर्ट मॉनिटर के साथ महिलाओं के लिए विशेष फीमेल हैल्थ सुइट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इस स्मार्टवॉच को IP67 की रेटिंग दी गई है, जो इसे एक वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाती है। कंपनी के अनुसार इस स्मार्टवॉच की बैटरी फुल चार्जिंग के बाद सामान्य यूज के साथ 5 दिन, BT कॉलिंग यूज के साथ 3 दिन और स्टैंड बाय पर 7 दिन तक चल सकती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 125 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं।

कीमत और उपलब्धता  

पेबल कॉस्मॉस नोवा स्मार्टवॉच जेट ब्लैक, ओशियन ब्लू, आइवरी गोल्ड, और फ़ॉरेस्ट ग्रीन जैसे 4 रंगों में आई है। इसकी कीमत कंपनी ने 2,499 रुपये रखी है। कंपनी इस पर एक महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button