भारत सरकार देश की जनता के लिए एक मिशन के रूप में कार्य कर रही है- मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सरकार लोगों तक पहुंचने के लिए एक मिशन के तौर पर कार्य कर रही है। उन्‍होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान गरीब, निर्धन और मध्‍य वर्ग तथा समाज के सभी वर्ग अपने जीवन में एक परिवर्तन देख रहे हैं।

नई दिल्‍ली में एक निजी टीवी चैनल द्वारा आयोजित कॉनक्‍लेव को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकारी योजनाओं से देश में एक क्रांति आई है। जिन लोगों को बोझ समझा जाता था, अब वही लोग विकास को एक दिशा दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि एक समय ऐसा भी था, जब विश्‍व की बड़ी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाएं थम सी गई थीं, लेकिन उस समय भारत संकट से बाहर आ चुका था और तेजी से विकास की ओर अग्रसर था।

नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत को एक खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था का देश बनने में लगभग साठ वर्ष लग गए। वर्ष 2014 तक हम दो खरब डॉलर अर्थव्‍यवस्‍था तक ही पहुंच पाए थे, जबकि अब हमारी अर्थव्‍यवस्‍था साढ़े तीन खरब डॉलर की हो गई है।

Related Articles

Back to top button