MTV Roadies 2023: रिया चक्रवर्ती गैंग लीडर बनकर करेगी वापसी
रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) यह नाम कुछ लोगों को तो अभी याद ही होगा। जबकि कुछ लोग कहेंगे हाँ यह नाम कुछ सुना-सुना सा है। असल में बहुत से लोगों की स्म्ररण शक्ति कमजोर होती है। इसलिए जो भूल गए हैं, उन्हें बता दें कि जून 2020 के बाद एक बरस से ज्यादा तक यह नाम इतना सुर्खियों में रहा कि कई लोगों ने अपनी बेटियों के नाम रिया न रखने की कसमें तक खा ली थीं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस गर्ल फ्रेंड को उनका हत्यारा माना जाने लगा था। रिया पहले फिल्मों में तेजी से उभर रही थी। लेकिन सुशांत मामले में नाम आने पर रिया का करियर चौपट हो गया। लेकिन अब करीब 3 साल बाद वही रिया गैंग लीडर बनकर अपनी वापसी कर रही है।
चर्चित एडवेंचर रियलिटी शो एमटीवी रोडीज़ (MTV Roadies) के सीजन 19 को जहां सोनू सूद (Sonu Sood) होस्ट करेंगे। वहाँ 3 गैंग लीडर में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ प्रिंस नरूला (Prince Narula) और गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) हैं। इस बार शो की थीम है ‘कर्म या कांड’।
रिया कहती है-‘’एम टीवी के साथ पुराना नाता है। इसलिए उसके साथ काम करना घर वापसी जैसा है। अपनी इस रोमांचक यात्रा के दौरान मुझे अपने मजबूत और निडर पक्ष के प्रदर्शन का मौका मिलेगा।‘’
उधर एमटीवी (MTv) के ओरिजनल्स कंटेन्ट हैड- देबोराह पॉलीकार्प (Deborah Polycarp) कहते हैं-‘’रिया ने इंडस्ट्री में अपना सफर हमारे साथ शुरू किया था। इस सीजन में एक मात्र महिला गैंग लीडर के रूप में रिया का साहसी अवतार कुछ ऐसा है जिसे देखने के लिए दर्शक सांस रोककर इंतज़ार कर सकते हैं।