Moto E13 Review: एंट्री लेवेल रेंज में स्मार्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानिए कितना खास और अलग है मोटोरोला का यह फोन

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। Motorola ने कुछ दिन पहले अपनी E Series से भारत में एक नया स्मार्टफोन Moto E13 लॉन्च किया था। यह इस चीनी कंपनी का एक एंट्री लेवेल स्मार्टफोन है, जिसमें कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। Lenovo की कंपनी मोटोरोला ने मुझे यह फोन रिव्यू के लिए भेजा, जिसे मैंने एक महीने से भी ज्यादा इस्तेमाल कर जाना कि यह कैसा फोन है।

डिजाइन – मोटोरोला (Motorola) ने इसके डिजाइन में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है। यह फोन Aurora Green, Creamy White और Cosmic Black जैसे 3 रंगों में पेश किया गया है। मेरे पास कॉस्मिक ब्लैक कलर आया है। फोन की बैक साइड पर Aurora Rays निकलती है, जो इसे दिखने में एक आकर्षित और एंट्री लेवल फोन से ज्यादा दिखाता है। इसी तरंगों के कारण फोन ब्लैक की जगह रॉयल ब्लू लगता है। इसकी बैक साइड काफी स्मूथ भी बनाई गई है।

मोटोरोला ने इस फोन की बॉडी में वॉटर रिपेलेंट का फीचर रखा है। इसके लिए फोन को IP52 की रेटिंग भी मिली है। फोन की बैक साइड पर कैमरा सेटअप बना हुआ है, जिसमें सिंगल कैमरा फ्लैश लाइट के साथ मौजूद है। हालांकि दूर से देखने में लगेगा कि फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है क्योंकि फ्लैश लाइट भी सर्कुलर शेप में कैमरा की तरह ही दी गई है।

फोन के बॉटम साइड पर चार्जिंग पोर्ट और डॉल्बी एटमोस (Dolby Atmos) से लैस ग्रिल स्पीकर्स तो वहीं टॉप साइड पर 3.5 एमएम जैक और डॉल्बी एटमोस (Dolby Atmos) की ब्रांडिंग हो रखी है। लेफ्ट साइड पर सिम ट्रे और राइट साइड पर पावर बटन के साथ वॉल्यूम रोकर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 179.5 ग्राम है। मोटोरोला ने फोन के डिजाइन में कोई कमी नहीं रखी है।

डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन पर HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इसके साथ ही फोन में 720 × 1600 पिक्सेल पर resolution मिलेगा। फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन का डिस्प्ले बहुत अच्छा तो नहीं है, लेकिन अपनी कीमत के अनुसार खराब भी नहीं है।

प्रोसेसर- कंपनी ने इस फोन में UniSoC T606 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है। एक एंट्री लेवल फोन के अनुसार यह एक ठीक प्रोसेसर है, जिसके जरिए फोन अच्छे से काम कर लेता है। मैंने इस फोन में कुछ गेम्स भी खेलकर देखी, जो ठीक ठाक खेली जा सकी।

कैमरा- मोटो ई13 (Moto E13) में 13 MP का सिंगल बैक कैमरा LED फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। इस फोन के कैमरा सेटअप ने मुझे निराश किया। अपनी रेंज के अनुसार इस फोन से अच्छी फोटो खींची जा सकती है। कंपनी ने फोन में कैमरा के कई मोड भी दिये हैं। लेकिन अच्छा होता अगर मोटोरोला फोन में डुअल कैमरा सेटअप देती। इस रेंज के कई अन्य स्मार्टफोन में भी डुअल कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन के 5 MP के फ्रंट कैमरा से सेल्फी अच्छी ही आ जाती है।

कैमरे की क्वालिटी को दिखाने के लिए, मैं इस फोन से खींचे हुए फोटो भी आपके साथ साझा कर रहा हूँ।

बैटरी- मोटो E13 (Moto E13) स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है, जिसके लिए इसमें 10W की चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। मेरे इस्तेमाल के दौरान फोन की बैटरी दिन भर चल गई। इस दौरान मैंने इस फोन को प्राइमरी फोन की तरह ही इस्तेमाल किया। मैंने दिन भर मोटो ई13 (Moto E13) से कॉल के साथ नरेन्द्र मोदी ऐप, सोनी लिव, यूट्यूब और जियो सिनेमा चलाने के साथ थोड़ी देर गेम भी खेली। इसके साथ पुनर्वास ऑनलाइन (Punarvas Online) पर समाचार पढ़ने के साथ गूगल सर्च भी काफी किया। कुल मिलाकर फोन की बैटरी अच्छी चल जाती है।

ओएस- यह फोन Android 13 के Go Edition के साथ आता है। फोन में कुछ ऐप्स प्री लोडेड मिलती है, जो शायद आपको अच्छी ना लगें।

अन्य फीचर्स- मोटोरोला (Motorola) ने फोन में Dolby Atmos से लेस स्पीकर्स दिये गए हैं, जिससे सस्ता फोन होने के बावजूद फोन के स्पीकर्स से शानदार साउंड क्वालिटी मिलती है। इसके अलावा मोटोरोला ने ई13 में एक और बेहतरीन फीचर दिया है जिससे फोन को शेक करते ही टॉर्च लाइट ऑन हो जाती है। इस तरह के फीचर्स आमतौर पर एंट्री लेवेल स्मार्टफोन में नहीं मिलते। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में डुअल सिम, 3.5 एमएम  ऑडियो जैक, ब्लूटूथ, वाईफ़ाई जैसे सभी फीचर्स भी दिए गए हैं।

हमारा फैसला

मोटो E13 (Moto E13) के दो मॉडल आते हैं, जिनमें 2 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं। फ्लिपकार्ट पर अब फोन के 2 जीबी रैम मॉडल की कीमत 6,999 रुपये और 4 जीबी रैम मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। यानि सिर्फ 500 रुपये और अधिक खर्च कर आपको 4 जीबी रैम मॉडल मिल जाएगा। फोन के डिब्बे में बैक कवर भी साथ में  मिल रहा है।

अब अगर आपका बजट 7,000 रुपये या उसके आस पास की कीमत वाले नया स्मार्टफोन लेने का है, तो मोटोरोला ने यह फोन आप ही के लिए बनाया है। इसमें बेशक डुअल कैमरा सेटअप नहीं दिया गया है। लेकिन फोन दिखने में जरूर 2 कैमरों वाला लगता है। इसके अलावा फोन का बेहतरीन डिज़ाइन, प्रोसेसर, शेक फीचर, डॉल्बी एटमोस स्पीकर्स और वॉटर रिपेलेंट जैसे फीचर्स इसे बाज़ार में सामान्य स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं।

रेटिंग- 3.5/5 

Related Articles

Back to top button