G20 Summit: बनारस में शुरू हुई जी20 विकास मंत्रियों की बैठक, 13 जून तक चलेगी

दिल्ली। G20 विकास मंत्रियों की बैठक आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी में हो रही है। सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष वीडियो संबोधन कर रहे हैं। यह बैठक 13 जून तक वाराणसी में चलेगी।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर यहाँ जी-20 विकास मंत्रियों की तीन दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

गौरतलब हो, इस बैठक में विदेश मंत्री समूह कृषि, जलवायु परिवर्तन, शहरीकरण, सामाजिक सुरक्षा और नवीनीकरण ऊर्जा समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेगा।

पूरे विश्व में काशी की अपनी अलग पहचान

पूरे विश्व में काशी की अपनी अलग पहचान है। ऐसे में यह बैठक काशी की ब्रांडिंग का एक सुनहरा अवसर भी है। G20 देशों के मेहमानों के काशी आगमन से पहले शहर की तस्वीर बदल चुकी है। मेहमानों के रूट पर ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए हैं, जिसमें हरहुआ चौराहे से लेकर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की तरफ और एक ऑर्नामेंटल टावर चौराहे की दूसरी तरफ है। इसी प्रकार आंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर रेजिडेंस के पास एवं नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टावर लगाए गए हैं। अलग-अलग टावर को कई आकर्षक आकृति में बनाया गया है। रंग-बिरंगे रोशनी से नहाए ऑर्नामेंटल टावर देखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रहे हैं।

G20 देशों के झंडे भी लगाए गए

वहीं बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट समेत 7 वीआईपी मार्गों को प्रकाश के संयोजन से आकर्षक बनाया गया है। रास्ते में पड़ने वाले अंडर पास, फुट ओवर ब्रिज को लाइट और फसाड लाइट से जगमग किया गया है। एयरपोर्ट से अतुलानन्द तक डिवाइडर पर लगे पौधों पर पड़ने वाली रोशनी अद्भुत आभा बिखेर रही है। चौराहे एयरपोर्ट से हरहुआ मार्ग के ब्रिज पर G20 देशों के झंडे लगाए गए हैं। वरुणा ब्रिज को भी फूलों और अलग-अलग रंगों के प्रकाश से खूबसूरती से सजाया गया है।

बना लोगों का सेल्फी पॉइंट  

वाराणसी में तैयारियां इतनी जबरदस्त हैं कि लोग इसकी खूबसूरती देख खिंचे चले आ रहे हैं और सेल्फी लेने से खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं। इसलिए इन जगहों को सेल्फी पॉइंट के नाम से भी जाना जाने लगा है। यहां लाइटिंग से लेकर, दीवारों पर मनमोहक चित्रकारी और फूलों से G20 के बनाए गए डिजाइन खूबसूरत रूप में तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button