50 Years of Mobile: 50 साल का हुआ मोबाइल, आज ही के दिन शुरू हुआ था, जानिए कैसा था वह मोबाइल और किस कंपनी ने किया था शुरू

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। वैज्ञानिक लोग यूं तो अक्सर कोई ना कोई आविष्कार करते रहते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसे आविष्कार भी होते हैं, जो दुनिया बदल देते हैं।

ऐसा ही एक आविष्कार 3 अप्रैल 1973 को Martin Cooper ने मोबाइल के रूप में किया था। इस दिन मार्टिन ने दुनिया की पहली सेल फोन कॉल की थी। जिस कारण मार्टिन को मोबाइल फोन का पिता यानि Father of The Cell Phone कहा जाता है। मार्टिन ने यह फोन अमेरिका की कंपनी मोटोरोला (Motorola) के लिए बनाया था। फिर सभी टेस्टिंग के बाद Martin Cooper और मोटोरोला कंपनी के अध्यक्ष John F.Mitchell  ने दुनिया के पहले मोबाइल फोन Motorola DynaTAC 8000 को दुनिया के सामने 1983 में प्रस्तुत किया था।

इस फोन का वजन करीब 2 किलोग्राम था। जिससे आप अनुमान लगा सकते हैं इस पार बात करना कितना मुश्किल होता होगा। जबकि आज किसी फोन का वजन 250 ग्राम से भी कम होता है। आज बाज़ार में हल्के वजन वाले स्मार्टफोन की भरमार है। मोटोरोला का यह फोन करीब 10 इंच की लंबाई में पेश किया गया था। इसकी कीमत कंपनी ने 3,995 डॉलर रखी थी। इस फोन से करीब 1 घंटे ही बात करना संभव था। इसे चार्ज करने में करीब 10 घंटे तक लगते थे। इस सीरीज से कंपनी ने कुछ और भी मॉडल पेश किए थे।

मोटोरोला ने 1983 से 1998 तक तो मोबाइल बाज़ार का बादशाह बना रहा। हालांकि बाद में कई कंपनियाँ बाज़ार में उतरती गयी। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने मोटोरोला को बड़ी टक्कर दी जिसके बाद 1998 से 2012 तक नोकिया इस क्षेत्र का दुनिया भर का सबसे बड़ा ब्रांड बना रहा। अब वर्तमान में ऐपल, सैमसंग, गूगल, मोटोरोला और कई अन्य चीनी कंपनियों के साथ लावा जैसी भारतीय कंपनी भी भारत के स्मार्टफोन बाज़ार में एक से एक स्मार्टफोन पेश कर रही हैं।

50वीं सालगिरह पर मार्टिन कूपर क्या कहा

इस 50वीं सालगिरह पर मार्टिन कूपर कहते हैं जब मैंने 3 अप्रैल 1973 को पहली बार मोबाइल से कॉल की थी तब मैं यह जानता था कि यह एक शुरुआत है जिसे मोटोरोला और सेलफोन इंडस्ट्री निजी संचार (Personal Communications) में एक क्रांति ला देगी। तब से अब तक इसमें काफी बड़ी संख्या में आविष्कार देखे गए हैं जिनमें कई मोटोरोला ने भी किए हैं। आज मोबाइल ने लोगों के जीने के तरीके को बदल दिया है।

मोटोरोला के भारत के अध्यक्ष प्रशांत मणि कहते हैं कि “मोटोरोला अपनी 50वीं सालगिरह मना रहा है। हम इस अवसर पर सभी को धन्यवाद कहना चाहते हैं। बेशक हमारे 50 साल का सफर शानदार रहा, लेकिन आने वाले समय में हम और बेहतर और बड़ा करेंगे।

Motorola के कई लाजवाब फोन मौजूद हैं बाज़ार में

मोटोरोला वर्तमान में Lenovo के पास है। पिछले कुछ वर्षों से लेनावो ही मोटोरोला (Motorola) ब्रांड से एक से एक स्मार्टफोन पेश कर रहा है। मोटोरोला के भारत में E सीरीज, G सीरीज, edge सीरीज और Razr सीरीज से विभिन्न स्मार्टफोन मौजूद हैं। इनमें E सीरीज से एंट्री लेवेल, G सीरीज से मिड लेवेल स्मार्टफोन आते हैं तो वहीं Edge और Razr सीरीज से कंपनी अपने फ़्लैगशिप स्मार्टफोन पेश करती हैं।

Related Articles

Back to top button