Maruti Suzuki Jimny: एसयूवी बाज़ार में पकड़ बनाने के लिए मारुति ने उतारी जिम्नी, 50 बरसों से दौड़ रही है विदेशी सड़कों पर

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय बाज़ार के छोटी हैचबैक गाड़ियों में राज करने वाली कंपनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) की नज़र अब एसयूवी कार बाज़ार पर है। कंपनी ने ब्रेज़ा (Brezza), ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की लोकप्रियता के बाद जहां पिछले दिनों फ्रोंक्स (Fronx) पेश की थी। तो अब वहीं मारुति सुज़ुकी ने एक और नयी SUV Jimny लॉन्‍च कर दी है। कंपनी इस गाड़ी को भारत के ऑटो एक्स्पो 2023 में पहले ही प्रदर्शित कर चुकी है।

Jimny पहली बार हुई 1970 में  लॉन्‍च

बड़ी बात यह है कि मारुति सुज़ुकी ने बेशक जिम्नी (Jimny) को भारतीय बाज़ार में अब उतारा है। लेकिन बाहर के देशों में सुज़ुकी (Suzuki) ने जिम्नी को 1970 में पहली बार लॉन्‍च किया था। यह गाड़ी पिछले 50 सालों से भी ज्यादा से चल रही है।

भारत में इतनी देर से क्यूँ आई

दरअसल भारत में मारुति (Maruti) ने सन 1985 में जिम्नी का भारतीय संस्करण जिप्सी (Gypsy) के रूप में पेश किया था। जिप्सी भारत में बेहद लोकप्रिय हुई, लेकिन ये आम लोगों की जगह पुलिस और आर्मी की गाड़ी बनती चली गई। अब भारत में तेज़ी से एसयूवी के बाज़ार को बढ़ते देख कंपनी ने जिम्नी को पेश किया जो जिप्सी से काफी अलग है।

Mahindra Thar को देगी टक्कर

मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) का सीधा मुकाबला महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से होगा, जो पहले से ही बेहद लोकप्रिय गाड़ी बनी हुई है।

मारुति (Maruti) ने जिम्नी (Jimny) को 5-डोर के साथ पेश किया है। यह ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले जेटा और अल्‍फा नाम के 2 वेरिएंट के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेगी।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के मैनेजिंग डायरेक्‍टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने अपनी नयी जिम्नी के लिए कहा, “Jimny को भारतीय बाजार में पेश करते हुए हमें बहुत गर्व हो रहा है। सुजुकी की ऑलग्रिप प्रो (4व्‍हील ड्राइव) तकनीक से सुसज्जित अपने कालातीत डिजाइन और असाधारण ऑफ-रोड क्षमताओं के साथ, जिम्नी (Jimny) 1970 में अपनी वैश्विक शुरुआत के बाद से 5 दशकों से अधिक समय से निरंतर रूढि़यों को तोड़ रही हे। Jimny (5-डोर) का लॉन्‍च हमारे एसयूवी पोर्टफोलियो में एक शानदार मील का पत्‍थर है और देश का सबसे बड़ा एसयूवी निर्माता बनने के हमारे लक्ष्‍य में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिसाशी ताकेउची ने आगे यह भी कहा, “सुज़ुकी मोटर कॉरपोरेशन के लिए भारत न केवल घरेलू बाजार के रूप में बल्कि एक वैश्विक निर्यात केंद्र के रूप में भी महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखता है। मुझे यह घोषणा करते हुए अत्‍यंत प्रसन्‍नता हो रही है कि भारत Jimny (5-डोर) के लिए एक मदर प्‍लांट के रूप में काम करेगा और इसके लॉन्‍च के लिए पहला बाजार भी होगा। यह वास्‍तव में दुनिया के लिए मेक-इन इंडिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रमाणित करता है।”

Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स

एकस्टीरियर

Jimny के डिज़ाइन पर ध्यान दें तो गाड़ी को एक मजबूत बॉडी फ्रेम पर तैयार किया गया है। इसका फ्लैट क्‍लैमशेल बोनट केबिन के बाहर कमांडिंग व्‍यू प्रदान करता है, जो ड्राइवर को चुनौतीपूर्ण इलाके में आसानी से ड्राइविंग करने की अनुमति देता है।

जिम्नी (Jimny) में लगे वॉशर के साथ एलईडी प्रोजेक्‍टर हेडलैम्‍प यह सुनिश्चित करते हैं कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में विजीबिलिटी से कोई समझौता न हो।

किनारों वाले ऑप्‍टीमाइज्‍ड बम्‍पर्स व्‍हील क्लियरेंस को अधिक बेहतर बनाते हैं और प्रोटेक्टिव ब्‍लैक टेक्‍चर्ड सेक्‍शन सेफगार्ड टूटफूट से बचाते हैं।

इंटीरियर

जिम्नी एक 4 सीटर गाड़ी है। Jimny के इंटीरियर में बेसिक ब्‍लैक कलर को रखा गया है, जबकि सिल्‍वर लाइनिंग फंक्‍शनल एलीमेंट्स को उजागर करती है। पीछे से खुलने वाला जिम्नी का पाँचवां दरवाजा, गाड़ी में एक बड़ा बूट स्‍पेस प्रदान करता है।

इंजन और माईलेज

मारुति सुज़ुकी ने जिम्नी (Jimny) में स्‍टार्ट स्‍टॉप टेक्‍नोलॉजी के साथ 103.39 बीएचपी की शक्ति वाला 1462 सीसी का 1.5 लीटर के-सीरीज इंजन लगाया है।

कंपनी के अनुसार जिम्नी के 5-स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) इंजन से 16.94 किमी प्रति लीटर और 4-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) इंजन से 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल सकेगा।

टेक्‍नोलॉजी

जिम्नी (Jimny) में 9 इंच का स्‍मार्टप्‍ले प्रो प्‍लस और 7 इंच का स्‍मार्टप्‍ले प्रो सिस्‍टम लगाया है, जो एप्‍पल कारप्‍ले (apple CarPlay) और एंड्रॉयड ऑटो (Android Auto) के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। कंपनी ने हाई- डेफ़िनेशन डिस्प्ले और प्रीमियम साउंड के लिए गाड़ी में ARKAMYS कंपनी का साउंड सिस्टम लगाया है।

सुरक्षा

मारुति सुज़ुकी ने जिम्नी (Jimny) को एक सुरक्षित एसयूवी बनाने के लिए इसमें सुरक्षा के कई फीचर्स रखें है। जिम्नी (Jimny) के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्‍स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम (ABS), इलेक्‍ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्‍ट्रीब्‍यूशन (EBD), ब्रेक असिस्‍ट फंक्‍शन, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, हिल होल्‍ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, साइड-इम्‍पैक्‍ट डोर बीम्‍स, 3-प्‍वाइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्‍टर सीटबेल्‍ट, ISOFIX चाइल्‍ड सीट एंकरेज, सीटबेल्‍ट प्रीटेंशनर और रियर व्‍यू कैमरा जैसे स्‍टैंडर्ड फीचर्स दिये गए हैं।

जिम्नी को मारुति सुज़ुकी ने सात रंगों में पेश किया है। बाज़ार में जिम्नी नेक्सा ब्लू, ब्लूयिश ब्लैक, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, ग्रेनाइट ग्रे, और सिजलिंग रेड जैसे 5 फुल बॉडी कलर और काईनेटिक येलो + ब्लूयिश ब्लैक रूफ और सिजलिंग रेड + ब्लूयिश ब्लैक रूफ जैसे 2 डुअल-टोन कलर के साथ उपलब्ध रहेगी।

कीमत और उपलब्धता

जिम्नी (Jimny) के सभी मॉडल पेट्रोल वर्जन के साथ पेश हुए हैं। मारुति सुज़ुकी ने जिम्नी के बेस वेरिएंट Zeta MT को 12,74,000 (12 lakh 74 हज़ार) रुपए की शुरुआती एक्स शो रूम कीमत के साथ लॉन्‍च किया है। इसके बाद Alpha MT 13,69,000 रुपये, Alpha MT (Dual Tone) 13,85,000 रुपये, Alpha AT 14,89,000 और Alpha AT (Dual Tone) 15,05,000 रुपये की एक्स शो रूम कीमत में आए हैं। Jimny देशभर के मारुति के नेक्‍सा (Nexa) शोरूम पर डि‍लीवरी के लिए उपलब्‍ध हो चुकी है।

 

Related Articles

Back to top button