iPhone 15: एप्पल ने लॉन्च की आईफोन 15 सीरीज, आया अब तक का सबसे कम वजन वाला आईफोन, जानिए सभी 4 नए आईफोन के फीचर्स और कीमत

कृतार्थ सरदाना। एप्पल (Apple) ने अपनी नई आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) लॉन्च कर दी है। पिछली बार की तरह इस बार भी iPhone15 सीरीज से 4 नए आईफोन (iPhone) पेश किए गए हैं, जिनमें आईफोन 15 (iPhone 15), आईफोन 15 प्लस (iPhone 15 Plus), आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और आईफोन 15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) के नाम शामिल हैं। कंपनी का ध्यान अब बेहतरीन आईफोन का निर्माण करने के साथ पर्यावरण पर भी है। अपने लॉन्च इवेंट में एप्पल (Apple) ने घोषणा कर कहा है कि उसके सभी प्रोडक्ट 2030 तक कार्बन न्यूट्रल होंगे। 

इस बार के आईफोन 15 प्रो सीरीज (iPhone 15 Pro Series) में भी कंपनी ने स्टील और एल्युमिनियम की जगह टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है। यह पर्यावरण के लिए तो ज्यादा बेहतर है ही, लेकिन साथ ही इसके प्रयोग से अब तक का सबसे हल्के वजन वाला आईफोन (iPhone) भी पेश हो पाया है।    

एप्पल की आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 Series) का निर्माण भारत में भी हो रहा है। इस कारण नए आईफोन 15 (iPhone 15) की सेल पहले दिन से ही भारत में भी शुरू हो जाएगी।  

एप्पल ने कानून का पालन करते हुए अपनी नई आईफोन 15 सीरीज (Apple iPhone 15 Series) से लाइटनिंग पोर्ट (Lighting Port) को खत्म कर दिया है। आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) को कंपनी ने टाइप सी पोर्ट (Type C Port) के साथ पेश किया है। पिछली बार एप्पल (Apple) ने अपनी आईफोन 14 प्रो सीरीज (iPhone 14 Pro Series) को डाइनैमिक आईलैंड (Dynamic island) के फीचर के साथ उतारा था, लेकिन इस बार आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series) के चारों फोन में यह फीचर दिया गया है। एप्पल (Apple) ने वन्डरलस्ट इवेंट (Wonderlust Event) में Watch 9 Series, Watch SE और Watch Ultra 2 भी लॉन्च की है।  

iphone 15 और iPhone 15 Plus के फीचर्स 

1 डिजाइन- एप्पल (Apple) ने नए आईफोन 15 (iPhone 15) और प्लस (iPhone 15 Plus) मॉडल के डिजाइन में ग्लास और एल्युमिनियम का प्रयोग किया है। सभी नोटिफिकेशंस के लिए इस बार इन दोनों मॉडल में भी  डाइनैमिक आईलैंड (Dynamic Island) का फीचर दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा पंच होल के रूप में मौजूद है। बैक साइड में पिछली बार की तरह डुअल कैमरा सेटअप डाईगोनल मोड में दिया गया है। इसके अलावा फोन में अब टाइप सी पोर्ट (Type C Port) लगा दिया गया है। 

2 डिस्प्ले- iPhone 15 में 6.1 इंच का और 15 प्लस में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही फोन में इस बार भी सुपर रेटिना एक्सडीआर (Super Retina XDR) डिस्प्ले का फीचर दिया गया है। दोनों ही फोन में 60 hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।     

3 प्रोसेसर- एप्पल (apple) के इन दोनों नए आईफोन (iPhone) में A16 Bionic चिप लगाई गई है।  

4 स्टोरेज- एप्पल (apple) के यह दोनों आईफोन (iPhone) 128 GB, 256 GB और 512 GB जैसे 3 अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेंगे। 

5 कैमरा-  इस बार भी दोनों आईफोन (iPhone) में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। लेकिन पिछली बार के 12 MP कैमरा सेटअप को अपग्रेड कर एप्पल (apple) ने 48 MP का मेन बैक कैमरा कर दिया है। फोन में 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। इसके अलावा इस बार बेस सीरीज में भी एप्पल (apple) ने टेलीफोटो कैमरा दिया है। तो वहीं फोन में 12 MP का फ्रंट कैमरा पिछली बार की तरह बरकरार रखा गया है।  

6 ओएस- यह दोनों आईफोन (iPhone) नए iOS 17 पर चलेंगे। 

7 बैटरी- एप्पल (apple) के अनुसार आईफोन 15 (iPhone 15) में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक, और प्लस मॉडल में 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक मिलेगा।      

8 रंग- दोनों आईफोन (iPhone) नीले, हरे, काले, गुलाबी और पीले जैसे 5 रंगों के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेंगे।    

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स 

आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) और मैक्स (iPhone 15 Pro Max) के डिजाइन में एप्पल (Apple) ने टाइटेनियम (Titanium) का प्रयोग किया है, जिस कारण प्रो (iPhone 15 Pro) वजन में 187 ग्राम और प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) 221 ग्राम का है। इस सीरीज में A17 Pro चिप लगाई गई है। 

इस सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48 MP का मेन प्रो बैक कैमरा, 12 MP का अल्ट्रा वाइड और 12 MP के 2 टेलीफोटो कैमरा मिलते हैं। 

प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में 15 X ज़ूम दिया गया है तो वहीं प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) में 25 X ज़ूम दिया गया है। यह आईफोन में अब तक का सर्वश्रेष्ठ जूमिंग फीचर है। 

प्रो (iPhone 15 Pro) मॉडल में 23 घंटे का वीडियो प्लैबैक और प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) में 29 घंटे का तक का वीडियो प्लेबैक मिलता है। यह natural titanium, blue titanium, white titanium और black titanium जैसे 4 रंगों के साथ बाज़ार में उपलब्ध रहेगा। 

इसके अलावा बाकी सभी फीचर्स आईफोन 15 (iPhone 15) और 15 प्लस (iPhone 15 Plus) के समान ही दिए गए हैं। प्रो सीरीज (iPhone 15 Pro Series) में साइलन्ट स्लाइडर बटन की जगह इस बार एक्शन बटन (Action Button) दिया गया है।         

iPhone 15 और 15 प्लस कीमत और उपलब्धता 

भारत में iPhone 15 के 128 जीबी मॉडल की कीमत 79,900 रुपये, 256 जीबी मॉडल की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,09,900 रखी गई है।     

iPhone 15 Plus के 128 जीबी मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी मॉडल की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,19,900 रखी गई है।  

iPhone 15 Plus के 128 जीबी मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256 जीबी मॉडल की कीमत 99,900 रुपये और 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,19,900 रखी गई है।  

iPhone 15 Pro के 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये, 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये, 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,64,900 और 1 टीबी की कीमत 1,84,900 रुपये रखी गई है।  

iPhone 15 Pro Max के 256 जीबी मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये, 512 जीबी मॉडल की कीमत 1,79,900 और 1 टीबी की कीमत 1,99,900 रुपये रखी गई है।  

सभी आईफोन की बुकिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 22 सितंबर से यह ग्राहकों के लिए भारतीय बाज़ार में उपलब्ध भी हो जाएँगे।   

 

Related Articles

Back to top button