टीआरपी की दौड़ में स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ सबसे आगे, जानिए तारक मेहता और अन्य कौन से सीरियल किस पायेदान पर है

संगीता श्री। जब भी किसी चैनल पर कोई सीरियल आता है तो सभी की यह इच्छा रहती है कि उसे अधिक से अधिक दर्शक मिलें। उसे इतनी टीआरपी मिले कि उसका सीरियल सफल हो। लेकिन यह सपना किसी किसी का पूरा होता है।
हालांकि यह दिलचस्प है कि टीआरपी की दौड़ में स्टार प्लस का सीरियल ‘अनुपमा’ लगातार बाजी मार रहा है। बार्क की 35 वें सप्ताह की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ‘अनुपमा‘ नंबर वन बना हुआ है।
जबकि दूसरे नंबर पर भी स्टार प्लस का ‘गुम है किसी के प्यार में’ चल रहा है। लेकिन तीसरे नंबर पर सोनी सब का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है। जिसने हाल ही में अपने प्रसारण के लगातार 15 सफल साल पूरे करके पहले भी नया रिकॉर्ड बनाया है।
दिलचस्प यह है कि चौथे और पांचवें पायदान पर भी स्टार प्लस के सीरियल हैं- ‘ये हैं चाहतें’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ हैं। इससे टॉप 5 सीरियल में स्टार प्लस के चार सीरियल हो गए हैं।