गुजरात विधानसभा हुई डिजिटल, राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं टेक्नोलॉजी का उपयोग कर विधायक बेहतर ढंग से उठा सकेंगे जनता के मुद्दे

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार 13 सितंबर को गुजरात विधानसभा में डिजिटल सदन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग परियोजना की शुरूआत के बाद उन्‍होंने विधायकों को संबोधित किया। राष्‍ट्रपति ने कहा कि एक राष्‍ट्र, एक अनुप्रयोग से सदन की कार्यप्रणाली में गति और पारदर्शिता आएगी। उन्‍होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों को प्रौद्योगिकी के उपयोग से उनके क्षेत्रों में नागरिकों से जुड़े स्‍थानीय मुद्दों को अच्‍छी तरह से उठाने में सहायता मिलेगी।

राष्‍ट्रपति ने कहा कि डिजिटलीकरण के बाद सदन में अन्‍य सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणालियों को भी उपयोग में लाया जा सकता है। इस ऐतिहासिक पहल पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए राष्‍ट्रपति ने सदन में महिलाओं के राजनीतिक प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की आवश्‍यकता का भी उल्‍लेख किया। उन्‍होंने ऊर्जा, स्‍टार्टअप, शिक्षा और पर्यावरण सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में गुजरात के योगदान की भी सराहना की। राष्‍ट्रपति ने मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल को कार्यकाल के दो वर्ष पूरे करने पर बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने गुजरात विधानसभा में डिजिटल व्‍यवस्‍था को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार ने राज्‍य में डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए विभिन्‍न प्रकार के कदम उठाये हैं। इससे प्रशासन में पारदर्शिता आई है और कार्यक्षमता बढ़ी है।

विधानसभा अध्‍यक्ष शंकर चौधरी ने कहा कि प्रत्‍येक विधायक को दो टैबलेट प्रदान किये गये हैं, ताकि वे डिजिटल तरीके से कामकाज कर सकें।

इसके अलावा राष्‍ट्रपति गांधीनगर में आज 13 सितंबर को ही राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के देशव्‍यापी आयुष्‍मान भव: अभियान की भी शुरुआत करेंगी।

Related Articles

Back to top button