भारत के खिलाफ फेल, फिर भी डेविड वॉर्नर को बनाया गया कप्तान, अक्षर पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2023: आईपीएल 2023 का शेड्यूल आ चुका है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोट के कारण टी20 लीग का मौजूदा सीजन नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर डेविड वॉर्नर (David Warner) को टीम की कमान दी गई है. 31 मार्च से इसकी शुरुआत होनी है.

नई दिल्ली | ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2023 में नहीं खेल सकेंगे. वे अभी चोट से नहीं उबरे हैं. उनका साल 2022 के अंत में एक्सीडेंट हुआ था. वे आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान हैं. अब दिल्ली ने आईपीएल 2023 के लिए डेविड वॉर्नर (David Warner) को नया कप्तान बनाया है. वे पिछले दिनों भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से बुरी तरह फेल रहे. वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को भी टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दिल्ली ने उन्हें उप-कप्तान बनाया है. टी20 लीग के नए सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. 10 टीमों वाले टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर को सीजन के लिए टीम की कमान दी गई है. 36 साल के वॉर्नर के पास टी20 लीग में कप्तानी करने का बड़ा अनुभव है. वे 4 साल से अधिक समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. 2016 में उन्हीं की की कप्तानी में हैदराबाद ने टाइटल भी जीता था. आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर होना था. अंत में टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. वॉर्नर हालांकि कोहनी में फ्रेक्चर होने के चलते टीम इंडिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. हालांकि उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.

Related Articles

Back to top button