T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जानिए कौन कौन टीम में जगह बनाने में हुआ सफल

कृतार्थ सरदाना। बीसीसीआई ने इस वर्ष जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही ऋषभ पंत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो गयी है।

रोहित शर्मा जहां टीम की कप्तानी करेंगे, तो वहीं हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। संजू सैमसन को भी टीम में रखा गया है। विश्व कप खेल रही सभी टीमों को 1 मई तक अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम लिस्ट जमा करनी थी।

भारतीय टीम में चार रिजर्व खिलाड़ी भी घोषित किए गए हैं। टीम में 16 महीने बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है जो दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज और चार स्पिनरों को जगह मिली है, जबकि केएल राहुल टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।

भारतीय टी20 विश्व कप टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्‍तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

रिजर्व – शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।

Related Articles

Back to top button