Tecno Camon 20 Premier 5G: सेंसर शिफ्ट कैमरा फीचर के साथ लॉन्च हुआ टेक्नो का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। चीनी कंपनी Tecno ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Tecno Camon 20 Premier 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार कैमरे के मामले में यह नया फोन उसके पिछले Camon 20 और Camon 20 Pro 5G को पीछे छोड़ देगा।

टेक्नो (Tecno) मोबाइल के सीईओ अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “आज के समय में जब स्मार्टफोन फोटोग्राफी ने काफी लोकप्रियता हासिल की है और कंटेंट निर्माण में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। ऐसे में एक ब्रांड के रूप में हम कैमरा-केंद्रित स्मार्टफोन के महत्व को समझते हैं। इसी को देखते हुए हमने Camon 20 Premier 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है।

Tecno Camon 20 Premier 5G के फीचर्स

1 डिस्प्ले- इस फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन से FHD+ रेजोल्यूशन (Resolution) के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

2 प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में नया MediaTek Dimensity 8050 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।

3 रैम और स्टोरेज- इस फोन में 8 जीबी की मूल रैम और 8 जीबी की एक्स्टेंटेड रैम दी है। तो वहीं फोन में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज रखी है।

4 कैमरा – टेकनो ने फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा और 108 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने फोन का बैक कैमरा सेंसर शिफ्ट फीचर से लेस रखा है, जिससे फोन हिलने पर भी फोटो और वीडियो में शार्पनेस बरकरार रहती है। इसके अलावा शानदार नाइट पोट्रेट के लिए फोन में RGBW अल्ट्रा सेंसिटिव सेंसर का फीचर भी दिया है।

5 बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। इसमें साथ ही 45W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है और चार्जर भी डिब्बे में मिलेगा।

6 ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित ओएस के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी एंड्रॉयड 14 लॉन्च होने के बाद इसका अपडेट भी देगी।

7 डिजाइन और रंग- इस फोन की बैक साइड पर प्रीमियम लेदर फिनिश डिजाइन दिया गया है। इसे Dark Welkin और Serenity Blue जैसे 2 रंगों के साथ पेश किया गया है।

Tecno Camon 20 Premier 5G की कीमत और उपलब्धता

टेक्नो कैमोन 20 प्रीमियर 5जी (Tecno Camon 20 Premier 5G) की कीमत 29,999 रुपये है। यह फोन बिक्री के लिए 15 जुलाई से शुरू होने वाली एमेजॉन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) में उपलब्ध हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button