Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शूटिंग से पहले होती है हर रोज पूजा

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। सामान्यतः फिल्म-टीवी निर्माताओं को लेकर लोगों की यह धारणा रहती है कि वे अपने फिल्म-सीरियल से ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के फिराक में रहते हैं। इसके चलते ना वे अपने आदर्शों को देखते हैं और ना कार्य के प्रति उनका कोई समर्पण होता है। लेकिन कुछ अपवादों को छोड़ दें तो सच में ऐसा नहीं है।

आज भी कई निर्माता अपने प्रोजेक्ट के लिए बहुत मेहनत करते हैं। जबकि कुछेक ऐसे निर्माता भी हैं जो अपने काम को पूजा की तरह करते हैं, अपने आदर्शों से भी नहीं भटकते। यहाँ तक अपनी शूटिंग की शुरुआत से पहले हर रोज पूजा भी करते हैं। हाल ही में यह बात ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी से बातचीत में पता चली।

पिछले करीब 15 बरसों से सफलता के कई नए आयाम बनाने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर असित मोदी (Asit Modi) बताते हैं-‘’ हमारा यह नियम है कि हर रोज शूटिंग से पहले हम या हमारी टीम के कुछ सदस्य मंदिर जाकर प्रभु की पूजा-अर्चना करते हैं। इतना ही नहीं जब शाम को या रात को जब भी शूटिंग खत्म होती है तब भी हम भगवान को धन्यवाद कह उनका स्मरण करते हैं। असल में मेरा प्रभु में अटूट विश्वास है। मेरा मानना है कि मेरा यह सीरियल बरसों से यदि लगातार सफल चल रहा है तो यह भगवान की कृपा है। उन्हीं की कृपा से मेरी पूरी टीम बहुत अच्छी है। जो मेरे परिवार की तरह है।‘’ बता दें कि सीरियल में गोकुलधाम सोसाइटी में जो मंदिर है वह किसी सेट का हिस्सा नहीं असली मंदिर है। जिसका निर्माण असित मोदी ने सीरियल शुरू होने से पहले स्वयं कर दिया था।

 

Related Articles

Back to top button