Lava Blaze 2: लावा ने पेश किया कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी लावा (Lava) ने अपना नया स्मार्टफोन (लावा ब्लेज़ 2 ) Lava Blaze 2 लॉन्च कर दिया है। लावा (Lava) अपने इस नए फोन से एक बार फिर कम कीमत में शानदार फीचर्स लेकर आई है। इस फोन के सबसे खास फीचर्स पर गौर करें तो लावा ने इस फोन में Unisoc T616 प्रोसेसर दिया है। इसी फीचर के कारण यह अभी तक अपनी रेंज का सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन बन गया है। इसके अलावा फोन में 6 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी है।

Lava Blaze 2 के फीचर्स

1 डिजाइन- लावा ने नए ब्लेज़ 2 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ग्लास लगाया हुआ है, जो इसे देखने में एक महंगा स्मार्टफोन बनाता है।
2 प्रोसेसर – लावा ने ब्लेज़ 2 स्मार्टफोन में Unisoc T616  प्रोसेसर लगाया है, जो इसे कम कीमत में भी होने के बावजूद एक शक्तिशाली स्मार्टफोन बनाता है।
3 डिस्प्ले- इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी ने फोन में 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया है।
4 कैमरा – इस फोन में 13 MP  का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 MP का मेन AI बैक कैमरा दिया गया है। तो वहीं सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है। फोन में सभी कैमरा के modes भी लावा ने दिए हैं।
5 रैम और मेमोरी- इस फोन में 6 GB की मूल रैम और 5 GB की वर्चुअल रैम दी गई है। फोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है।
6 बैटरी- कंपनी ने फोन में 5,000 mah की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही फोन में 18 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मौजूद है।
7 नेटवर्क- यह 4G नेटवर्क के साथ बाज़ार में आया है।
8 रंग- लावा ने यह फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ऑरेंज के साथ बाज़ार में उतारा है।
9 अन्य फीचर्स- इसके अलावा ब्लेज़ 2 स्मार्टफोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
कीमत और उपलब्धता

Lava Blaze 2 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। यह फोन बिक्री के लिए एमेज़ोन (Amazon) पर 18 अप्रैल से उपलब्ध होगा। अन्य फोन की तरह कंपनी इस फोन पर भी फ्री होम सर्विस दे रही है।

Related Articles

Back to top button