Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: नर्सरी राइम्स और मोबाइल गेम्स से रचा नया इतिहास

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

सोनी सब (Sony Sab) का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा चुका है। जिनमें देश के सबसे लंबे कॉमेडी सीरियल का रिकॉर्ड भी ‘तारक’ के नाम है। इधर अब ‘तारक मेहता’(Tarak Mehta) ने अपनी एनिमेटिड नर्सरी राइम्स और गेम्स शुरू करके एक नया इतिहास रच दिया है।

इससे ‘तारक मेहता’ ई –कॉम के दुनिया में प्रवेश करने वाला पहला टीवी शो बन गया है। बड़ी बात यह भी है कि ये राइम्स हिन्दी, अँग्रेजी, मराठी, गुजराती के साथ बांग्ला में भी उपलब्ध होंगी। जिसके लिए ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा राइम्स/ बालगीत’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Rhymes / Baalgeet) नाम से जो अलग से यूट्यूब (YouTube) चैनल बनाया है, वह शुरुआत में ही बेहद लोकप्रिय हो गया है। इसमें हर सप्ताह दो नयी राइम्स प्रस्तुत की जाएंगी। जैसे आज सोमवार है, पाँच नन्हें बच्चे, और बंदर मामा पहन पाजामा। जिनमें तारक मेहता के विभिन्न पात्र दिलचस्प अंदाज़ में नाचते-गाते नज़र आएंगे।

 

उधर गेम्स भी ‘तारक मेहता’ के पात्रों पर हैं जैसे ‘रन जेठा रन’ (Run Jetha Run) तो चंद दिन में सुपर हिट हो गयी है। इसे हाल ही में Google Play Store और Apple App Store पर जारी किया गया है। इधर अब ‘भिड़े स्कूटर रेस’ (Bhide Scooter Race) और ‘हंगरी गोली’ (Hungry Goli) दो और गेम जल्द आने को हैं।

तारक मेहता के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) कहते हैं-‘’हम अपने इन बाल गीतों के माध्यम से बच्चों में हंसी और खुशी बिखेरना चाहते हैं। इन नर्सरी राइम्स का उद्देश्य यह है कि बच्चे हास्य और संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और अपने मूल्यों-संस्कारों को भी सीख सकें। फिर हमने इन्हें इस तरह बनाया है जो बच्चों के साथ बड़ों को भी पसंद आयें।‘’

Related Articles

Back to top button