पीएम ने शुरू की नई दिल्ली से भोपाल के बीच वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेन

वंदे भारत रेलगाड़ी भारत की उमंग और तरंग का प्रतीक है- मोदी

नई दिल्ली, पुनर्वास न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्‍यप्रदेश में भोपाल से नई दिल्‍ली वंदेभारत एक्‍सप्रेस को रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से 1 अप्रैल को रवाना किया। यह देश की ग्‍यारहवीं वंदेभारत रेलगाड़ी है। यह भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन से नई दिल्‍ली के हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन के बीच चलेगी। नई वंदेभारत ट्रेन सात सौ एक किलोमीटर की दूरी साढे सात घंटे में पूरी कर लेगी। यह शनिवार को छोड़कर सप्‍ताह में प्रतिदिन चलेगी।

रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन पर जन समुदाय को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदेभारत एक्‍सप्रेस ट्रेन नए भारत की क्षमता, गति और शक्ति का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि इससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

वंदेभारत ट्रेन की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत के कौशल, क्षमता और आत्‍मविश्‍वास को दर्शाती है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में सरकार रेल यात्रा को सुरक्षित, विश्‍व स्‍तरीय और दक्ष बनाने का लगातार प्रयास कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल देश में आम जन की सुविधा का पर्याय है। उन्‍होंने छह हजार स्‍टेशनों पर वाई फाई सुविधा और नौ सौ स्‍टेशनों पर सीसी टीवी की सुविधा का उल्‍लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि देशभर के युवाओं में वंदेभारत एक्‍सप्रेस काफी लोकप्रिय है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांची, भीमबेटका, भोजपुर और उदयागिरि गुफा जैसे पर्यटन स्‍थलों का जिक्र करते हुए कहा कि इन ट्रेनों के कारण पयर्टकों की संख्‍या बढ़ेगी। इससे स्‍थानीय लोगों की आय और स्‍वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्‍होंने मध्‍यप्रदेश की पहली वंदेभारत ट्रेन के लिए लोगों को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्‍ली और भोपाल के बीच यात्रा समय कम हो जाएगा, जिससे पेशेवर लोगों को सुविधा होगी।

इंदौर में राम नवमी के अवसर पर एक मंदिर में हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्‍वास्‍थ होने की कामना की।

Related Articles

Back to top button