Pebble ने लॉन्च की 2 नई स्मार्टवॉच, जानिए दोनों के सभी फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी Pebble ने एक साथ 2 नई स्मार्टवॉच लॉन्च की हैं। कंपनी ने इनके नाम Pebble Spectra Pro और Pebble Vision रखे हैं। यह दोनों ही कंपनी की अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टवॉच हैं।

Pebble Spectra Pro के फीचर्स 

पेबेल ने अपनी इस स्मार्टवॉच में  राउंड डायल दिया है। इसके साथ ही इस घड़ी में एक प्रीमियम मैटेलिक केसिंग है, जिसमें रोटेटिंग क्राउन लगा हुआ है, जो घड़ी की सुंदरता को बढ़ाता है।  इस घड़ी में 1.43 इंच का HD AMOELD डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के अनुसार इस सेगमेंट में सबसे बड़ी एमोलेड स्क्रीन इसी घड़ी में मिल रही है। इसमें 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ always ऑन का फीचर भी मिलेगा।

पेबेल ने इस स्मार्टवॉच में BT (Bluetooth) कॉलिंग का फीचर भी दिया है। बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए कंपनी ने इस घड़ी में इनबिल्ट स्पीकर, माइक और डायल पैड लगाया है। जबकि वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को एक साधारण कमांड के साथ विभिन्न कार्यों के माध्यम से आसानी से संचालित करने में मदद करता है।

इस घड़ी में स्वास्थ से संबंधित SpO2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और पेबल ज़ेन मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कंपनी ने इसमें कई स्पोर्ट्स मोड भी दिए हैं। पेबेल की यह घड़ी मिडनाइट गोल्ड, इवनिंग ग्रे, जेट ब्लैक और मूनलाइट ग्रे जैसे 4 रंगों में उपलब्ध हुई है।

Pebble Vision के फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में चकोर (square) डायल दिया गया है। पेबल की यह घड़ी भी प्रीमियम मेटल अलॉय केसिंग में आती है, जिसमें अल्ट्रा स्मूथ लुक के लिए रोटेटेबल क्राउन और कर्व्ड ग्लास एज लगे हुए हैं।

इसमें 2.05 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है जिससे 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ HD डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के अनुसार इस सेगमेंट में यह सबसे बड़ी स्क्रीन मिल रही है।

इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में भी BT (Bluetooth Calling) का फीचर भी दिया गया है। इसमें भी एक इनबिल्ट स्पीकर, फोन के साथ कीपैड, रिसेंट कॉल लॉग फीचर्स के लिए एक शॉर्टकट बटन दिया गया है।

इसके साथ ही घड़ी में पेडोमीटर, हेल्थ मॉनिटरिंग जिसमें ज़ेन मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर और फीमेल हेल्थ ट्रैकर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इसके अलावा घड़ी में 100+ वॉच फेस भी दिए गए हैं। यह घड़ी जेट ब्लैक, फॉरेस्ट ग्रीन और इवनिंग ब्लू जैसे 3 रंगों में आई है।

कीमत और उपलब्धता

पेबल स्पेक्ट्रा प्रो की कीमत 4,999 रुपए और पेबल विजन की 3,599 रुपये रखी गई है।  यह दोनों वियरेबल्स को कंपनी की आधिकारिक साइट के साथ रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button