Pebble Cosmos Bold स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, हिन्दी भाषा में अब पा सकेंगे सभी नोटिफिकेशंस

नई दिल्लीकृतार्थ सरदाना। भारतीय कंपनी Pebble ने हाल ही में 2 नयी स्मार्टवॉच लॉन्च की थी। लेकिन अब कंपनी ने Pebble Cosmos Bold के नाम से एक और नयी स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इसका सबसे खास फीचर यह है कि कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में हिन्दी भाषा का सपोर्ट दिया है। इससे यूजर्स हिन्दी में ही वॉच के सभी स्मार्ट फीचर्स को इस्तेमाल कर सकेंगे।

Pebble Cosmos Bold Smart Watch के फीचर्स  

Pebble की इस घड़ी में गोल-मेटैलिक डायल दिया गया है। इस डायल पर 1.39 इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिस्प्ले मिलेगा। कंपनी के अनुसार इसकी स्क्रीन पर 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी, जिससे यूजर्स को तेज धूप के साथ अंधेरी शाम में भी घड़ी में साफ दिख सकेगा।

पेबेल कॉसमॉस बोल्ड स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है। घड़ी में इनबिल्ट स्पीकर, माइक्रोफोन और कीपैड के माध्यम से सीधे अपनी घड़ी से यूजर्स कॉल कॉल करने के साथ उठा भी सकते हैं।

घड़ी में वॉयस असिस्टेंट के जरिये आप इसके सभी फीचर्स को चला सकते हैं। कंपनी ने स्मार्टवॉच में 100 से अधिक एक्टिव स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। स्वास्थ्य से जुड़े फीचर्स की बात करें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर, स्टेप्स पैडोमीटर और रक्त ऑक्सीजन के स्तर की जांच के लिए SPO2 जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

पेबल की सह-संस्थापक कोमल अग्रवाल अपनी इस नयी स्मार्टवॉच के बारे में बात करते हुए कहती है “कॉसमॉस बोल्ड में हमने हिंदी यूजर इंटरफेस उन लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, जो जड़ से जुड़े रहना पसंद करते हैं और भारतीय भाषा के साथ अधिक तालमेल रखते हैं। अपनी इस स्मार्टवॉच के साथ, हम विविध आयु वर्ग के यूजर्स तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।”

 Pebble Cosmos Bold Smart Watch की कीमत और उपलब्धता

Pebble Cosmos Bold स्मार्ट वॉच जेट ब्लैक, मिडनाइट गोल्ड, विंटर ब्लू और मिस्टी ग्रे जैसे रंगों के साथ बाज़ार में आई है। कंपनी ने इसकी कीमत 2999 रुपये रखी है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।

Related Articles

Back to top button