iPhone 14 Pro: महंगे आईफोन को खरीदने का सपना अब हो सकता है पूरा, ऐपल दे रहा है आईफोन पर भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। ऐपल (Apple) iPhone 14 Pro में बेस और प्लस मॉडल के मुकाबले कई बेहतरीन फीचर्स होते हैं। इसी कारण प्रो मॉडल की कीमत भी ज्यादा होती है। पिछले साल ऐपल ने लॉन्च के समय iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये रखी थी। हालांकि अब ऐपल आईफोन 14 प्रो मॉडल पर भारी भरकम डिस्काउंट दे रहा है। इस कारण अब ऐपल के इस महंगे iPhone 14 Pro को आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

iPhone 14 Pro अब कितने का मिल रहा है

ऐपल की भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर आईफोन 14 प्रो के 128 GB  मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये है। लेकिन ऐपल यहाँ ग्राहकों को शानदार ऑफर दे रहा है। इस ऑफर के तहत आप  आईफोन को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये खरीदने पर सीधे 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं।

इस ऑफर के बाद आईफोन 14 प्रो आपको 123,900 रुपये की कम कीमत में मिल जाएगा। इसके अलावा यहां EMI का विकल्प भी मौजूद है।

इसके अलावा ऐपल ट्रेड इन (Trade in) के रूप में एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिससे आपको आईफोन 14 प्रो पर 2,200 से लेकर 57,800 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

इन सब ऑफर से iPhone 14 Pro को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है।

iPhone 14 Pro के फीचर्स

इंटरनल स्टोरेज- iPhone 14 Pro 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB की इंटरनल स्टोरेज के अलग अलग मॉडल के साथ उपलब्ध हैं।

डिस्प्ले – iphone 14 Pro में 6.1 इंच की स्क्रीन से OLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

प्रोसेसर – कंपनी ने आईफोन 14 के प्रो मॉडल में A 16 चिप लगाई है। इनमें 16 कोर न्युरल इंजन भी मिलता है।

कैमरा – iPhone 14 के प्रो मॉडल में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। कंपनी ने इसमें 48 MP का मेन बैक कैमरा, 12 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 12 MP के 2 टेलीफोटो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दिए हैं। वीडियो के लिए फोन 4K फॉर्मेट पर सपोर्ट करता है।

वजन- iphone 14 Pro का वजन 206 ग्राम है।

Water and Dust Resistant- यह आईफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं।

रंग – iPhone 14 Pro पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और ब्लैक कलर में मिलता है।

Related Articles

Back to top button