AIIMS in Northeast: पूर्वोत्‍तर को मिला पहला एम्‍स अस्पताल, पीएम मोदी ने असम के गुवाहाटी में किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज 14 अप्रैल को असम के चांगसारी में एक समारोह में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान – एम्‍स गुवाहाटी राष्‍ट्र को स‍मर्पित किया। प्रधानमंत्री ने नलबाडी, नौगांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया।

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रधनमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्‍तर को पहला एम्‍स मिला है जिससे क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य उपचार का ढांचा मजबूत होगा। पिछले नौ वर्ष के दौरान पूर्वोत्‍तर में सम्‍पर्क सुविधा में बड़ा सुधार आया है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा सहित सामाजिक बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भी उल्‍लेखनीय प्रगति हुई है।

15 नए AIIMS बने  

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा “दिल्ली में जो एम्स है, वो 50 के दशक में बना था। देश के कोने-कोने से लोग आकर दिल्ली एम्स में इलाज कराते थे। लेकिन दशकों तक किसी ने ये नहीं सोचा कि देश के दूसरे हिस्सों में भी एम्स खोलने चाहिए। अटल जी की जब सरकार थी तो उन्होंने पहली बार इसके लिए प्रयास शुरू किए थे। लेकिन उनकी सरकार जाने के बाद फिर सब ठप्प का ठप्प पड़ गया। जो एम्स खोले भी गए, वहां व्यवस्थाएं खस्ताहाल ही रहीं।”

प्रधानमंत्री ने बताया “2014 के बाद हमने इन सारी कमियों को दूर किया। हमने बीते वर्षों में 15 नए एम्स पर काम शुरु किया। इनमें से अधिकतर में इलाज और पढ़ाई दोनों सुविधा शुरु हो चुकी है। एम्स गुवाहाटी भी इस बात का उदाहरण है कि हमारी सरकार, जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके भी दिखाती है।“

पीएम मोदी ने कहा पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से हमारे यहां डॉक्टरों और दूसरे मेडिकल प्रोफेशनल्स की बहुत कमी रही है। ये कमी, भारत में क्वालिटी हेल्थ सर्विस के सामने बहुत बड़ी दीवार थी। इसलिए बीते 9 वर्षों में हमारी सरकार ने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल प्रोफेशनल बढ़ाने पर बड़े स्तर पर काम किया है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा “2014 से पहले 10 सालों में करीब डेढ़ सौ मेडिकल कॉलेज ही बने थे। पिछले 9 वर्षों में हमारी सरकार में करीब 300 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं। इसके साथ ही देश में MBBS सीटें भी दोगुनी बढ़कर 1 लाख से अधिक हो चुकी हैं। देश में मेडिकल की पीजी सीटों में भी 110 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।  हमने मेडिकल शिक्षा के विस्तार के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की स्थापना की है।”

इसी समारोह में प्रधानमंत्री ने आई आई टी गुवाहाटी में असम एडवांस्ड हैल्‍थ केयर इनोवेशन इंस्‍टीट्यूट की आधारशिला भी रखी। पीएम मोदी ने असम के एक करोड़ दस लाख लाभार्थियों को आयुष्‍मान भारत- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना कार्ड वितरित किये।

Related Articles

Back to top button