अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में होसी के 8 ठिकानों पर किये ह‍मले

अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में होसी विद्रोही गुट के ठिकानों पर ताजा हवाई ह‍मले किये हैं। ऑस्‍ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा और नीदरलैण्‍ड के सहयोग से होसी के आठ ठिकानों पर हमले किये गये हैं।

अमेरिका और ब्रिटेन ने यह कार्रवाई लाल सागर में अं‍तर्राष्‍ट्रीय वाणिज्‍यि‍क जहाजों पर होसी गुट के हमलों के जवाब में की है और इसका मकसद नौवहन की स्‍वतंत्रता की रक्षा करना है।

पूर्व राजनयिक शीलकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत वाणिज्यिक जहाजों पर होसी गुट के हमले बढ़ने की स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और स्थिति के अनुसार ही उचित कदम उठायेगा।

Related Articles

Back to top button