भविष्य में विश्व ‘हिंदी’ सम्मेलन बनेगा ‘महाकुंभ’ : जयशंकर

नांदी । भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि विश्व हिंदी सम्मेलन भविष्य में हिंदी का महाकुंभ बनेगा। साथ ही हिंदी को विश्व भाषा बनाने के पुण्य संकल्प में जुटे हिंदी प्रेमियों को महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराएगा। यह बात उन्होंने यहां आयोजित तीन दिवसीय 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन के समापन समारोह में कही।

जयशंकर ने कहा कि हिंदी को विश्व भाषा बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि सभी हिंदी प्रेमी मिलजुल कर काम करें। उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के 1000 से अधिक विद्वानों और साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button