Uttrakhand Tunnel Rescue: उत्तराखंड सुरंग से अब जल्द बाहर निकलेंगे मजदूर, पीएम मोदी ने भेजी अपनी टीम

उत्‍तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्‍यारा सुरंग में फंसे चालीस मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शनिवार लगातार सातवें दिन भी जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय भी स्थिति पर नजर रखे हुए है और राज्‍य सरकार के साथ लगातार सम्‍पर्क में है।

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय में उप-सचिव मंगेश घिल्‍डियाल ने शनिवार को घटनास्‍थल का दौरा किया और राहत बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। उन्‍होंने इस संबंध में आवश्‍यक निर्देश भी दिए।

दूसरी तरफ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने शनिवार को देहरादून में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिलक्‍यारा सुरंग में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए जरूरी मशीनें शुक्रवार रात देहरादून में जॉलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंच गई और इन्‍हें घटनास्‍थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रशासन सुरंग में फंसे मजदूरों के साथ लगातार संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button