भारतीय छात्रों को अमरीकी दूतावास ने बड़ी संख्‍या में जारी किया छात्र वीजा

भारत स्थित अमरीकी दूतावास ने बताया है कि उसने इन गर्मियों में बड़ी संख्‍या में भारतीय छात्रों को छात्र वीजा जारी किया है। पिछले 3 महीने में 90 हजार से ज्‍यादा विद्यार्थियों को वीजा जारी किया गया है। आंकड़ों से पता चलता है कि दुनियाभर में छात्रों के लिए जारी किये गए हर चार वीजा में से एक वीजा भारतीय छात्र के लिए जारी किया गया है।

हाल ही में भारत में अमरीका के राजदूत एरिक गारसेट्टी ने बताया था कि पहली बार पयर्टन वीजा के लिए साक्षात्‍कार का प्रतिक्षा समय पचास प्रतिशत से भी ज्‍यादा घटा दिया गया है। उन्‍होंने कहा कि दूतावास का लक्ष्‍य इस वर्ष कम से कम दस लाख वीजा जारी करने का है।

भारत और अमरीका ने वीजा देने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। इससे पहले अमरीका यात्रा दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि भारतीय पेशेवरों को एच-1बी वीजा के नवीनीकरण के लिए अमरीका छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button