Hrithik Roshan, रानी मुखर्जी के साथ करेगा स्टार प्लस नए साल का स्वागत, आईटीए अवार्ड्स समारोह के इस शो में Rupali Ganguly सहित थिरकेंगे कई सितारे

  • प्रदीप सरदाना 

वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म समीक्षक 

चैनल स्टार प्लस (Star Plus) 31 दिसंबर शाम 7.30 बजे ‘इंडियन टेलीविज़न अकादमी अवार्ड्स’ (Indian Television Academy Awards) समारोह का प्रसारण करने जा रहा है। इस लोकप्रिय समारोह का 23 वां आयोजन 10 दिसंबर को मुंबई में हुआ था। जिसे अब स्टार प्लस (Star Plus) 2023 की बिदाई और 2024 के स्वागत के रूप में प्रसारित करेगा।

इस कार्यक्रम में फिल्म और टीवी जगत की कई हस्तियाँ विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी। जिनमें ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी, विजय वर्मा, रूपाली गांगुली, अद्रिजा रॉय, हर्षद चोपड़ा, शालीन भानोट, भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा, प्रणाली राठोड,सायली सालुंखे, विजयेन्द्र कुमेरिया, खुशी दुबे, विशाल आदित्य सिंह और नवनीत मलिक जैसे कई कलाकार शामिल हैं।

कार्यक्रम में ऋतिक (Hrithik Roshan) अपने पिता राकेश रोशन (Rakesh Roshan) के साथ पहुंचे थे। दोनों पिता-पुत्र हमेशा साथ में बड़े अच्छे लगते हैं।

इस कार्यक्रम में भारती सिंह (Bharti Singh) भी शामिल हुई जिन्होंने सब को अपनी हास्य कला से खुश कर दिया।

एक लंबे अरसे से स्टार प्लस (Star Plus) के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) से लोकप्रियता बटोर रही रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति से बहुत उत्साहित है। रूपाली कहती है-‘’मेरा आईटीए अवार्ड्स (ITA Awards) से यह तीसरा जुड़ाव है। फिर भी मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूँ। मैं इस बार ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के गीत ‘चका चक’ (Chaka Chak) पर परफ़ॉर्म कर रही हूँ। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह डांस सभी को पसंद आएगा।‘’

Related Articles

Back to top button