Sony Party Speaker SRS-XV800: सोनी ने लॉन्च किया नया पार्टी स्पीकर, फुल वॉल्यूम पर भी मिलेगी क्लियर साउंड, 24 घंटे से भी ज्यादा चलेगी बैटरी

कृतार्थ सरदाना। सोनी (Sony) ने भारत में अपना एक नया Party Speaker SRS-XV800 लॉन्च कर दिया है। सोनी (Sony) अपने पार्टी स्पीकर (Party Speaker) के लिए पहले से ही काफी लोकप्रिय बना हुआ है। अब ये नया स्पीकर कंपनी के लाइन अप में जुड़कर ग्राहकों को और एक विकल्प देगा।

अपने नाम अनुसार यह स्पीकर मूल रूप से उन्हीं यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जो अक्सर अपने घर-दफ्तर, आदि में पार्टी करते रहते हैं। इस पार्टी स्पीकर से बेहद तेज और स्पष्ट आवाज सुनाई देती है। इसमें शक्तिशाली बास मिलता है, जिस कारण पूरे कमरे में आवाज गूंजती है।

Sony Party Speaker SRS-XV800 के फीचर्स 

सोनी (Sony) अपने पार्टी स्पीकर को हमेशा पोर्टेबल बनाती है। इसका डिज़ाइन एक सूटकेस की तरह होता है। इसमें नीचे लगे पहिये और ऊपर बने हैंडल से,स्पीकर को बेहद आसानी से कहीं भी साथ ले जाया जा सकता है।

सोनी एसआरएस-एक्सवी800 स्पीकर (Sony SRS-XV800 Speaker) में ओमनी-डायरेक्शनल पार्टी साउंड (Omni Directional Party Sound) का फीचर दिया गया है। इससे यह कमरे के हर कोने में शक्तिशाली ध्वनि पहुंचता है। कंपनी के अनुसार इस स्पीकर की वॉल्यूम आप कितनी भी बढ़ा लें, लेकिन साउंड हमेशा स्पष्ट सुनाई देगी। स्पीकर के आगे और पीछे लगे पांच ट्वीटर, चारों ओर स्पष्ट हाई फ्रीक्वेंसी साउंड प्रदान करते हैं। 

इस पार्टी स्पीकर में इनबिल्ट बैटरी मौजूद रहती है। सोनी के अनुसार यह स्पीकर एक बार चार्ज होने पर 25 घंटे तक यानि एक दिन से भी ज्यादा चल सकता है। इतना ही नहीं अगर फिर भी आपकी पार्टी में कुछ गाने बजाने में कमी रह गयी, तो इसमें फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है। आप इसे सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 3 घंटे तक और चलाकर पार्टी कर सकते हैं।

इसे अपने टीवी से भी कनेक्ट कर सकते हैं। टीवी की इनबिल्ट साउंड और स्पीकर के दो रियर ट्वीटर, एक्स-बैलेंस्ड स्पीकर के साथ मिलकर गहरा बास और हाई फ्रीक्वेंसी प्रदान करता है। यह आपके टीवी देखने के अनुभव को बढ़ाने का काम करता है। इसमें मौजूद टीवी साउंड बूस्टर फ़ंक्शन आपको लाइव वीडियो और फिल्मों जैसे ऑडियो-विजुअल सामग्री की बेहतरीन साउंड मिलती है।

सोनी ने इस स्पीकर में कराओके (Karaoke) और गिटार इनपुट (Guitar Input) जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसे आईपीएक्स4 IPX4 रेटिंग दी गई है, जो इसे एक वॉटर प्रूफ स्पीकर (Waterproof Speaker) बनाता है। इसके साथ ही ब्लूटूथ (Bluetooth) फास्ट पेयर का फीचर भी दिया गया है, जिसे इसे डिवाइस से तेज़ी से कनेक्ट किया जा सकता है।

इसमें कलरफुल लाइट भी लगाई गई है, जो संगीत की धुन के अनुसार अलग अलग कलर्स में जलती है। ने इसके डिजाइन में प्लास्टिक को रीसाइकल कर बनाया है।

कीमत और उपलब्धता

सोनी पार्टी स्पीकर एसआरएसएक्सवी800 (Sony Party Speaker SRS-XV800) की कीमत 49,990 रुपये रखी गई है। यह स्पीकर लॉन्च के साथ ही 14 जुलाई से देश भर के सभी सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव) पर उपलब्ध भी हो गया है। इसके अलावा सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइटों से भी इसे खरीदा जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button