Sony Bravia Tv: सोनी ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली नई ब्राविया टीवी रेंज, मिलेगा घर में सिनेमा हॉल जैसा अनुभव

दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। Sony ने हाल ही में अपने गूगल टीवी (Google Tv) की नई सीरीज Sony Bravia X82L लॉन्च की है। जापानी कंपनी सोनी ने इस सीरीज से 55, 65 और 75 इंच वाले 3 टीवी पेश किए हैं। कंपनी के अनुसार इस नई रेंज में बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी मिलेगी जिससे यूजर्स का मनोरंजन एक नए स्तर पर पहुंच जाएगा।

Sony Bravia X82L के फीचर्स

1 प्रोसेसर– सोनी (Sony) ने इस नई ब्राविया टीवी (Bravia Tv) रेंज में X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर लगाया है। कंपनी ने इसमें Object-based HDR remaster का फीचर दिया है, जो इस प्रोसेसर के जरिए टीवी में दिखने वाले हर एक ऑब्जेक्ट के रंग को परख कर उसके कंट्रास्ट को एडजस्ट कर देता है। इससे टीवी में पिक्चर क्वालिटी ज्यादा गहराई से देखने को मिल सकेगी।

2 डिस्प्ले- इस टीवी में सोनी ने TRILUMINOS PRO डिस्प्ले का फीचर दिया है, जिससे यूजर्स को टीवी में दिखने वाला हर रंग अपने नैचुरल शेड के साथ गहराई से दिखेगा।

3 Dolby Vision और Dolby Atmos- घर बैठे सिनेमा हॉल जैसा अनुभव देने के लिए सोनी ने नयी ब्राविया टीवी (Sony Bravia) रेंज में डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का फीचर दिया है। डॉल्बी विजन से जहां यूजर्स को फिल्म देखते हुए बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देखने को मिलेगी तो वहीं डॉल्बी एटमॉस से जबरदस्त साउंड क्वालिटी मिलेगी।

4 साउंड- कंपनी ने नयी रेंज में X balanced speaker का फीचर भी दिया है जो साफ और स्पष्ट साउंड प्रदान करेगा।

5 Google Assistant फीचर- पिछले टीवी के समान नयी Sony Bravia X82L Series में भी गूगल असिस्टेंट का फीचर दिया गया है। इससे यूजर्स को बिना रिमोट के सीधे टीवी को ही कमांड देने की सुविधा मिलती है।

6 अन्य फीचर्स- टीवी में गूगल टीवी के सभी फीचर्स मिलेंगे। टीवी के रिमोट में यूट्यूब, सोनी लिव, नेटफ्लिक्स, एमेज़ोन प्राइम, डिज़्नी हॉटस्टार और Bravia Core जैसी 6 Hot Keys भी दी गयी है।

Sony Bravia X82L सीरीज की कीमत और उपलब्धता

सोनी की नई ब्राविया टीवी रेंज के 55 इंच मॉडल KD-55X82L की कीमत 91,990 रुपये है तो वहीं 65 इंच वाले मॉडल KD-65X82L की कीमत 1,24,990 रुपये रखी गई है। यह दोनों टीवी सोनी के आधिकारिक स्टोर सोनी सेंटर के साथ सभी रिटेल और ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हो चुके हैं। इसके अलावा रेंज का 75 इंच वाला टॉप मॉडल फिलहाल बाज़ार में उपलब्ध नहीं हुआ है, इसलिए कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा भी अभी नहीं किया है। कंपनी इस मॉडल को जल्द ही बाज़ार में उपलब्ध कराएगी।

 

Related Articles

Back to top button