Samsung Galaxy M14 5G हुआ लॉन्च, बैटरी चलेगी 2 दिन तक, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी M Series से भारत में एक और नया 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 2 वेरिएंट में पेश किया है। यह कंपनी का एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन है।

Samsung Galaxy M14 5G  के फीचर्स

डिस्प्ले- इस फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन पर Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 90 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

प्रोसेसर- कंपनी ने फोन में Exynos 1330 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है जिससे आप फोन में मल्टी टास्क कर सकते हैं। इसके साथ गेमिंग में भी 3डी ग्राफिक्स का मज़ा ले सकते हैं।

रैम और स्टोरेज- सैमसंग ने नया गैलेक्सी एम14 5G (Galaxy M14 5G) को 4 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज जैसे 2 अलग अलग मॉडल में उतारा है।

कैमरा – सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा, 2 MP का दूसरा कैमरा और 2 MP का ही तीसरा कैमरा फ्लैश लाइट के साथ शामिल है। सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी- इस फोन में 6000 mAh की बैटरी लगी हुई है। कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज होने पर फोन की बैटरी 2 दिन तक चल सकती है। इसके लिए 25W  की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।

ओएस- यह फोन Android 13 पर आधारित One UI 5.1 के साथ लॉन्च हुआ है। कंपनी 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सेक्युर्टी अपडेट देगी।

नेटवर्क- यह एक 5जी स्मार्टफोन है, जो 5G के 13 बैंड को सपोर्ट करेगा।

रंग- गैलेक्सी एम14 5जी Icy Silver, Berry Blue और Smoky Teal जैसे 3 कलर्स में आया है।

Samsung Galaxy M14 5G कीमत और उपलब्धता

अपनी पहली सेल में Samsung Galaxy M14 5G के 4 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 13,490 रुपये और 6 जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 14,990 रुपये की ऑफर कीमत में मिलेगा। फोन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ एमेज़ोन और रिटेल स्टोर पर 21 अप्रैल से उपलब्ध होगा।

Related Articles

Back to top button